पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के चुनाव प्रचार का शोर बुधवार शाम पांच बजे थम गया। इस बार 45 सीटों पर 318 उम्मीदवार मैदान में हैं। चौथे चरण के मतदान के दिन हुई हिंसा को देखते हुए आयोग ने चुनाव प्रचार के समय में कटौती कर दी है। आयोग ने पांचवें चरण के मतदान के 72 घंटे पहले प्रचार रोकने का निर्देश दिया है, जबकि पहले के नियम के अनुसार मतदान के दिन से 48 घंटे पहले प्रचार बंद होता है।
पांचवे चरण में इन सीटों पर होगा मतदान
पांचवें चरण में उत्तर 24 परगना, नदिया, पूर्व बर्दवान, जलपाईगुड़ी, कालिम्पोंग एवं दार्जिलिंग की 45 सीटों के लिए आगामी शनिवार को वोट पड़ेंगे। चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार पांचवें चरण के मतदान के लिए राज्य में सीएपीएफ की 1070 कंपनियां अर्थात 1.07 लाख के जवानों की तैनाती की जायेगी। इसके अलावा राज्य पुलिस के 21,000 कर्मी भी मुस्तैद रहेंगे। इनमें से 821 कंपनियां मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगी। बाकी ‘स्ट्राइक फोर्स’ के तौर पर काम करेंगी और सेक्टर ड्यूटी पर रहेंगी।
मतदान के बाद हिंसा होने पर वे उसका मुकाबला करेंगी और इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीनों व पोस्टल बैलट की सुरक्षा करेंगी। जरूरत महसूस होने पर धारा 144 भी लागू की जा सकती है। पूर्व बर्दवान में सीएपीएफ की 153, दार्जिलिंग में 67, जलपाईगुड़ी में 123 और कालिम्पाेंग में 21 कंपनियां की तैनाती की जाएंगी। उत्तर 24 परगना व नदिया जिले में लगभग 496 कंपनियां तैनात की जाएंगी। कुल मतदान केंद्रों की संख्या 12263 है।
यह भी पढ़ें: भाजपा नेता ने बताया बिहार और बंगाल का रिश्ता, जमकर की पीएम मोदी की तारीफ़
किस जिले की किस सीट पर मतदान
उत्तर 24 परगना (16 सीट): पानीहाटी, कमरहट्टी, बरानगर, दमदम, राजरहाट-न्यूटाउन, विधाननगर, राजारहाट-गोपालपुर, मध्यमग्राम, बारासात, देगंगा, हाड़ोवा, मिनाखां, संदेशखाली, बसीरहाट दक्षिण, बसीरहाट उत्तर, हिंगलगंज।
दार्जिलिंग (5 सीट): दार्जिलिंग, कर्सियांग, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी, सिलीगुड़ी, फांसीदेवा।
नदिया (8 सीट): शांतिपुर, राणाघाट उत्तर पश्चिम, कृष्णगंज, राणाघाट उत्तर पूर्व, राणाघाट दक्षिण, चाकदा, कल्याणी, हरिणघाटा।
कालिम्पोंग (1 सीट): कालिम्पोंग।
पूर्व बर्दवान (8 सीट) : खंडघोष, बर्दवान दक्षिण, रायना, जमालपुर, मोंतेश्वर, कालना, मेमारी, बर्दवान उत्तर।
जलपाईगुड़ी (7 सीट): धूपगुड़ी, मयनागुड़ी, जलपाईगुड़ी, राजगंज, डाबग्र्राम-फूलबाड़ी, माल, नागराकाटा में मतदान होंगे।