लखनऊ– 21 मई दिन शुक्रवार जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडे तथा महामंत्री सुशील कुमार “बच्चा”ने बताया कि महासंघ के अथक प्रयास से आयुष विभाग के सौजन्य से आज काढ़ा वितरण महासंघ कार्यालय में किया गया I

महासंघ ने आयुष विभाग का आभार जताया साथ ही डॉo अमिता वर्मा तथा धीरेंद्र कुमार वर्मा के सराहनीय कार्य की सराहना की I
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने लाल किला हिंसा के बड़े राज से उठाया पर्दा, 3000 पेज में दिए कई सबूत
इस शुभ अवसर पर महासंघ के आकिल सईद बबलू , अमित शुक्ला, घनश्याम मिश्रा, अनुराग भदौरिया, सुजीत आर्य एवं रघुराज सिंह उपस्थित थे I
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine