‘जिस दिन महाराष्ट्र में हमारी सरकार आएगी’… राज ठाकरे ने बाल ठाकरे का वीडियो किया शेयर

महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर विवाद भी ‘लाउड’ है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर से अजान की आवाज को लेकर अल्टीमेटम दिया था। कई जगहों पर मनसे कार्यकर्ताओं ने मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की कोशिश की। इसके चलते मनसे के कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। बता दें कि राज ठाकरे के अल्टीमेटम के बाद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मुंबई के पुलिस कमिश्नर खुद इलाकों का जायजा ले रहे हैं।

इसी बीच राज ठाकरे ने बुधवार सुबह अपने चाचा और शिवसेना संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बाल ठाकरे लाउडस्पीकर के इस्तेमाल और सड़कों पर नमाज अदा करने को लेकर बोलते हुए नजर आ रहे हैं।

मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा की जिद पड़ी भारी, हिरासत में कई MNS कार्यकर्ता

वीडियो में बाल ठाकरे कहते हैं, ‘शिवसेना तब तक आराम नहीं करेगी जब तक महाराष्ट्र में हमारी सरकार नहीं आएगी और सड़कों पर नमाज पढ़ना बंद किया जाएगा। अगर किसी को हिंदू धर्म को लेकर कोई शिकायत है, तो वे हमारे पास आ सकते हैं। हम इस मुद्दे को सुलझाएंगे। मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दिए जाएंगे।’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...