दिल्ली-देहरादून शताब्दी (02017 अप) के सी-5 कोच में डोईवाला के निकट जंगल में आज दोपहर भीषण आग लग गई। हालांकि इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
दिल्ली से देहरादून जा रही ट्रेन में हुआ हादसा
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस डिब्बे में सवार यात्रियों को दूसरे डिब्बों में शिफ्ट कर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है। हादसा आज अपराह्न 12.20 बजे हुआ, जब यह ट्रेन दिल्ली से देहरादून के रास्ते में थी। आग लगने के बाद सम्बन्धित डिब्बे को अलग कर दिया गया, जिससे दूसरे डिब्बे आग की चपेट में आने से बच गए। आग बुझाने का कार्य जारी है।
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस के जिस सी-4 कंपार्टमेंट में आग लगी उस पर काबू पा लिया गया है। सभी यात्री सुरक्षित है। शताब्दी एक्सप्रेस देहरादून स्टेशन पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: भाजपा के रास्ते में रोड़ा बन रहीं ममता, लैंड नहीं हो सका स्टार प्रचारक का हेलीकॉप्टर
उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में राजाजी टाइगर रिजर्व की कांसरो रेंज के पास आग लगने का समाचार मिला। भगवान बद्री विशाल और बाबा केदार की कृपा से घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।