26/11 की 12वीं बरसी के मौके पर आतंकियों ने एक बार फिर आतंक का गंदा खेल खेला है। इस बार आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। दरअसल, श्रीनगर के एचएमटी इलाके में आतंकियों ने सेना के जवानों पर अचानक हमला कर दिया। आतंकियों द्वारा की गई फायरिंग में दो जवान शहीद हो गए, जब एक अन्य घायल हैं। इस घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी भाग निकले। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फ़ैल गई है।
आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर बोला हमला
मिली जानकारी के अनुसार, कार सवार आतंकियों ने एचएमटी इलाके में ड्यूटी पर तैनात जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में दो जवान शहीद हो गए। जबतक ये जवान कुछ समझ पाते, हमलावर फरार हो गए। हालांकि, सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों का पीछा जरुर किया।
इस बारे में जानकारी देते हुए आईजीपी कश्मीर विजय कुमार के ने बताया कि शुरूआती जांच में खुलासा हुआ है कि इस हमले के पीछे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है। उन्होंने कहा कि शाम तक इस मामले में और जानकारी का पता लगाया लिया जाएगा।
श्रीनगर के डिफेंस पीआरओ ने जानकारी दी है कि आतंकियों के हमले के बाद घायल सुरक्षाकर्मियों को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड की संसद में गूंजी संस्कृत भाषा, इस सांसद ने रच दिया इतिहास
आतंकी हमले के बाद कश्मीर के आईजी ने कहा कि सेना के हमारे जवानों पर तीन आतंकियों ने गोलियां चलाईं। दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए और बाद में शहीद हो गए। यहां जैश काफी एक्टिव है। शाम तक हम संगठन का पता लगा लेंगे। हथियारों से लैस आतंकी कार से फरार हो गए। उनमें से दो शायद पाकिस्तानी हैं और एक लोकल।