आज सुबह सांसद पर हुआ बड़ा आतंकी हमला, बम से गाड़ी में किया धमाका, दो की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकी संगठन ने इस बार एक सांसद को निशाना बनाया है। दरअसल, काबुल में रविवार को एक अफगान सांसद के वाहन को निशाना बनाकर बम विस्फोट किया गया। इस हमले में सांसद तो बच गए लेकिन दो अन्य लोगों की जान चली गई। इसके अलावा दो अन्य घायल हुए हैं।

सांसद की गाड़ी में बम लगाकर किया गया विस्फोट

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना आज सुबह करीब 7.50 बजे की है। जिले 15 में होटल-ए-परवान के पास लैंड क्रूजर गाड़ी में स्टिकी बम लगाकर इस विस्फोट को अंजाम दिया गया था।

काबुल पुलिस के प्रवक्ता फर्डवास फरामज ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, विस्फोट में 2 लोग मारे गए हैं और 2 अन्य घायल हो गए हैं। एक रक्षा सूत्र ने कहा कि सांसद मोहम्मद तौफीक वाहदत के वाहन में विस्फोट के बाद आग लग गई थी।

हमले का सांसद पर कोई प्रभाव हुआ या नहीं इसकी तत्काल जानकारी नहीं मिली थी। किसी भी समूह ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन में पड़ी फूट, अब अलग-अलग राग अलापने लगे किसान संगठन…

इससे एक दिन पहले ही काबुल शहर के अलग-अलग हिस्सों में 10 रॉकेट दागे गए थे, जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी और 2 लोग घायल हो गए थे। पिछले एक महीने में काबुल में यह दूसरा रॉकेट हमला था। इससे पहले 21 नवंबर को हुए रॉकेट हमले में 8 नागरिकों की मौत हो गई थी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...