जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ नई मुहीम छेड़ दी है। हालांकि, समय-समय पर आतंकी भी अपनी मौजूदगी दिखाते रहते हैं। इसी क्रम में आतंकियों ने इस बार बीजेपी लीडर को निशाने पर लिया है। दरअसल, आतंकियों ने राजौरी जिले में बीजेपी नेता के घर को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से हमला किया है। इस हमले में एक बच्चे की मौत हो गई।जबकि 5 लोग घायल हैं। घायलों को नजदीगी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आतंकियों के हमले में बच्चे की मौत
जम्मू के एडीजीपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि राजौरी के खंडली में बीजेपी नेता जसबीर सिंह के घर पर रात करीब 9:15 बजे अज्ञात लोगों ने ग्रेनेड से हमला किया।
आतंकियों के इन हमले में उनके तीन साल के भतीजे की मौत हो गई औऱ पांच लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल घटनास्थल पर मौजूद हैं और इलाके को चारों तरफ से सील कर दिया गया है। आतंकियों की तलाश में इलाके में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने नई योजना का किया ऐलान, भारत के मोटर सेक्टर को मिलेगी नई पहचान
आपको बता दें कि अभी बीते दिन आतंकियों ने बीएसएफ के काफिले पर भी हमला किया था। इस हमले के बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच में जमकर मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में दो जवान और दो आम नागरिकों के घायल होने की भी खबर मिली थी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine