पीएम मोदी ने नई योजना का किया ऐलान, भारत के मोटर सेक्टर को मिलेगी नई पहचान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात में शुरू हुए इन्वेस्टर समिट में हिस्सा लिया। इस समित में पीएम मोदी ने नया ऐलान करते हुए नेशनल ऑटोमोबाइल स्क्रैपेज पॉलिसी की शुरुआत की। इस नई योजना का ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह योजना ऑटो मोबाइल क्षेत्र में भारत को नई पहचान देगा। उन्होंने बताया कि देश में अनफिट वाहनों को एक वैज्ञानिक तरीके से हटाने में ये नीति बहुत बड़ी भूमिका निभाएगी।

भारत के बड़े लक्ष्यों को सिद्ध करने के क्षेत्र में अहम कदम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि शुक्रवार को कहा कि अनफिट वाहनों को सड़क से हटाने में नेशनल ऑटोमोबाइल स्क्रैपेज पॉलिसी अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि इस नीति से 10,000 करोड़ रुपये का नया निवेश भी आएगा और हजारों रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस इन्वेस्टर समिट को संबोधित करते हुए कहा कि 75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले आज का ये कार्यक्रम आत्मनिर्भर भारत के बड़े लक्ष्यों को सिद्ध करने की दिशा में एक और अहम कदम है। आज देश नेशनल ऑटोमोबाइल स्क्रैपेज पॉलिसी लॉच कर रहा है। ये पॉलिसी नए भारत की मोबिलिटी और मोटर सेक्टर को नई पहचान देगी।

इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: पंजाब कांग्रेस में फिर आने लगी टकराव की बू, सिद्धू-अमरिंदर में शुरू हुई नई जंग

उल्लेखनीय है कि वाहन स्क्रैपिंग नीति का उद्देश्य पर्यावरण के अनुकूल और सुरक्षित तरीके से अनुपयुक्त एवं प्रदूषणकारी वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाने के लिए एक परिवेश तैयार करना है। इस नीति का उद्देश्य देश भर में स्वचालित परीक्षण स्टेशनों और पंजीकृत वाहन स्क्रैपिंग सुविधाओं के रूप में स्क्रैपिंग बुनियादी ढांचा स्थापित करना है।