आतंकियों ने फिर किया भारतीय सेना पर हमला करने का दुस्साहस, सैन्य चौकी पर फेंके ग्रेनेड

बीते दिन जम्मू कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी जुनैद अहमद भट के एनकाउंटर के कुछ घंटे बाद ही आतंकियों ने एक बार फिर सेना को निशाना बनाया है। दरअसल, पुंछ जिले में बुधवार सुबह आतंकवादियों ने भारतीय सेना पर हमला करते हुए एक सैन्य चौकी पर दो ग्रेनेड फेंके।

आतंकियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू

यह हमला सुरनकोट इलाके में सेना के शिविर के पीछे एक सैन्य चौकी पर हुआ। दो ग्रेनेड में से केवल एक ही फटा जबकि दूसरे को विशेषज्ञों ने डिफ्यूज कर दिया। सौभाग्य से, हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि ग्रेनेड हमले के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान, सेना के शिविर की परिधि की दीवार के पास विस्फोटित ग्रेनेड का सेफ्टी पिन मिला।

अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद भागे आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सेना और पुलिस ने इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया।

एलईटी के आतंकी को किया ढेर

इससे पहले मंगलवार को सुरक्षा बलों ने श्रीनगर के हरवान में दाचीगाम जंगल के ऊपरी इलाकों में सोमवार रात को शुरू किए गए संयुक्त तलाशी और घेराबंदी अभियान में एक आतंकवादी को मार गिराया।

यह भी पढ़ें: पुलिस ने राहुल गांधी को संभल जाने से रोका तो भड़क उठे विपक्षी सांसद, लोकसभा से किया वाकआउट

ऑपरेशन का ब्यौरा देते हुए कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि चल रहे ऑपरेशन में एक आतंकवादी मारा गया और उसकी पहचान जुनैद अहमद भट (एलईटी, श्रेणी ए) के रूप में हुई है। उक्त आतंकवादी गगनगीर, गंदेरबल में नागरिकों की हत्या और कई अन्य आतंकी हमलों में शामिल था।

आरआर और सुरक्षा बलों के संयुक्त दलों के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा दाचीगाम के ऊपरी इलाकों में ऑपरेशन जारी है।