नीतीश के ऐलान पर तेजस्वी यादव का पलटवार…कहा- उनसे बिहार संभल नहीं रहा

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी चुनाव प्रचार के दौरान गुरूवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये गए ऐलान ने राजनीतिक गलियारों का माहौल खासा गर्म कर दिया। इसी क्रम में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने उनके ऐलान को लेकर बड़ा हमला बोला है।

तेजस्वी यादव ने दिया यह बयान

दरअसल, नीतीश कुमार ने गुरूवार को ऐलान करते हुए कहा है कि यह उनका आखिरी चुनाव है। उनके इस ऐलान पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जो बात पहले से कहता रहा हूं कि नीतीश कुमार जी थक चुके हैं, उनसे बिहार संभल नहीं रहा है। वो जमीनी हकीकत को पहचान नहीं पाए और जब उन्हें अहसास हुआ तो उन्होंने संन्यास लेने की घोषणा कर दी।

आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार गुरूवार को पूर्णिया में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस संबोधन में उन्होंने कहा कि जान लीजिए आज चुनाव का आखिरी दिन है। और परसों चुनाव है। यह मेरा अंतिम चुनाव है। अंत भला तो सब भला।

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी के घर में बीजेपी के चाणक्य ने भरा दम, कहा- इस बार हमारी जीत पक्की

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दो चरणों में मतदान हो चुका है। अब इसका सिर्फ तीसरा और आखिरी चरण बाकी है। अंतिम चरण में 7 नवंबर को 78 सीटों पर मतदान होना है। बिहार में विधानसभा की 243 सीटों में प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर और दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। मतगणना 10 नवंबर को होगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button