देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस ट्रेन की रफ़्तार एक बार फिर थमने वाली है। दरअसल, रेलवे बोर्ड ने लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस और मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस का संचालन बंद करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय लगातार हो रहे नुकसान की वजह से लिया गया है। बताया जा रहा है कि 23 नवंबर 2020 से तेजस एक्सप्रेस का संचालन बंद कर दिया जाएगा। बता दें कि तेजस एक्सप्रेस का संचालन IRCTC के नेतृत्व में किया जाता है।

रेलवे बोर्ड ने इस वजह से लिया ये फैसला
बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण की वजह से इस वीआईपी ट्रेन को लगातार नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना संक्रमण की वजह से यात्रियों की संख्या बहुत कम है, इस वजह से ट्रेन की आमदनी भी बहुत ही कम हो रही है।
ट्रेन को लगातार हो रहे नुकसान की वजह से IRCTC ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा था। इसी पत्र के बाद रेलवे बोर्ड ने 23 नवंबर से अगले आदेश तक तेजस ट्रन की सभी सेवाओं को रद्द करने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें: बिहार में नीतीश कैबिनेट बनकर तैयार, जानिये किसे मिला कौन सा विभाग
आपको बता दें कि IRCTC ने लखनऊ-दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस अक्टूबर, 2019 में शुरू की थी। इसके बाद अहमदाबाद-मुंबई के बीच इस साल जनवरी में तेजस एक्सप्रेस का संचालन हुआ। बता दें कि रेलवे ने 17 अक्टूबर 2020 यानी नवरात्र के पहले दिन ही तेजस ट्रेन का पुन: संचालन किया था। कोरोना महामारी के बाद लॉकडाउन की वजह से तेजस एक्सप्रेस का परिचालन 19 मार्च यानी करीब सात महीने से बंद था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine