टैक्स लायर्स एसोसिएशन ने बार काउंसिल के चेयरमैन का किया भव्य स्वागत…

लखनऊ में गुरूवार को अपराहन 3:00 बजे टैक्स लायर्स एसोसिएशन द्वारा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के माननीय चेयरमैन जानकी शरण पांडे का उनके संघ में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया I कार्यक्रम का संचालन कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य उमेश चंद्र शुक्ला द्वारा किया गया I इस अवसर पर टैक्स  लॉयर्स एसोसिएशन की एल्डर्स कमेटी के सदस्य कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे I सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष/मंत्री व सदस्यगण, टैक्स बार एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष/मंत्री तथा इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष/मंत्री भी उपस्थित रहे I सभी के द्वारा माननीय चेयरमैन जानकी शरण पांडे जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया I  

बार काउंसिल के चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन

टैक्स  लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जयराम श्रीवास्तव द्वारा माननीय चेयरमैन को दो सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा गया प्रथम कि अधिवक्ता व्यवसाय में निरंतर हो रहे अतिक्रमण को रोका जाए I क्योंकि इसमें अपने अधिवक्ता बंधुओं का हित प्रभावित होता है तथा व्यवसाय की गरिमा में भी निरंतर गिरावट हो रही है I इसके लिए प्रत्येक जिलेवार सभी पंजीकृत एसोसिएशन अपना एक-एक प्रतिनिधि नियुक्त कर कमेटी के माध्यम से बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को अपने-अपने सुझाव प्रेषित करें I प्राप्त सुझावों के आधार पर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा बार काउंसिल ऑफ इंडिया की मदद से ऐसे अतिक्रमण को रोकने हेतु सार्थक उपाय किए जाएं I

द्वितीय कि सर्टिफिकेट आफ प्रैक्टिस के संदर्भ में प्रत्येक पांच वर्ष पर निर्णय / वकालतनामा की प्रति जिनमें कि  अधिवक्ता द्वारा पैरवी की गई हो का अधिवक्ताओं के संबंध में देने की बाध्यता की शर्त शिथिल की जाए I  क्योंकि वर्तमान में कर प्रणाली के अनुसार समस्त मामले ऑनलाइन बेसिस पर निस्तारित किए जा रहे हैं I जिनमें वकालतनामा भी नहीं लगता है I

यह भी पढ़ें: ममता को फिर लगा बड़ा झटका, अधिकारी के बाद अब एक और विधायक ने छोड़ा साथ

बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सहयोग से अथवा अपने स्तर से वित्त मंत्रालय को बात करें कि कर प्रणाली में ऑनलाइन हो रहे कार्यों में अधिवक्ता का पंजीयन क्रमांक अंकित किया जाना अनिवार्य करें I जिसके आधार पर कर-अधिवक्ता वर्षानुसार किए गए कार्य का विवरण पारित आदेशों के आधार पर बार काउंसिल को प्रस्तुत कर सके जिससे कि सर्टिफिकेट आफ प्रैक्टिस में असुविधा ना हो I

बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के माननीय चेयरमैन जानकी शरण पांडे द्वारा उपरोक्त दोनों मांगों के समर्थन में सार्थक प्रयास करने का आश्वासन दिया गया I साथ ही साथ उनके द्वारा यह भी कहा गया कि विधि की व्याख्या करने का एकमात्र अधिकार सिर्फ अधिवक्ता को ही है , इसमें किसी अन्य का अतिक्रमण स्वीकार नहीं किया जाएगा I इसके अतिरिक्त अधिवक्ताओं के हित का ध्यान रखते हुए कर अधिवक्ताओं हेतु सर्टिफिकेट आफ प्रैक्टिस से संबंधित प्रक्रिया को सुगम बनाने हेतु कारगर प्रयास किए जाने का भी आश्वासन दिया गया I

यह भी पढ़ें: विधानसभा में आक्रामक हुए केजरीवाल, फाड़ दी कृषि कानूनों की तीनों प्रतियां

एसोसिएशन के महासचिव ओम कुमार द्वारा कार्यक्रम में पधारे चेयरमैन महोदय का, उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया गया I