ममता को फिर लगा बड़ा झटका, अधिकारी के बाद अब एक और विधायक ने छोड़ा साथ

जैसे-जैसे पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख करीब आती जा रही है, सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्किलें भी बढती जा रही है। इसी क्रम में गुरूवार को उनके दल तृणमूल कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, तृणमूल कांग्रेस अभी अपनी पार्टी के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफे से लगी चोट से उभर भी नहीं आई थी, कि अब पार्टी के एक और विधायक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

अधिकारी के बाद अब इस विधायक ने दिया इस्तीफा

दरअसल, शुभेंदु अधिकारी के बाद अब तृणमूल कांग्रेस के एक और विधायक जितेंद्र तिवारी ने भी सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। वे आसनसोल नगर निगम प्रमुख के पद कर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि अभी बीते दिनों ही जितेंद्र तिवारी में ममता सरकार को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि आसनसोल को केन्द्रीय कोष से वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने राजनीतिक कारणों से केंद्रीय कोष से आसनसोल को वंचित रखने के लिए राज्य सरकार की आलोचना की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, बीते बुधवार को विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद शुभेंदु अधिकारी ने वरिष्ठ सांसद सुनील मंडल और आसनसोल नगर निगम के प्रमुख जितेंद्र तिवारी समेत पार्टी के असंतुष्ट नेताओं के साथ मुलाकात की थी।

एक मीडिया रिपोर्ट्स में अनुमान जताया गया है कि शुभेंदु अधिकारी जल्द की बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। इस रिपोर्ट में बताया जा गया है कि अधिकारी के साथ तृणमूल कांग्रेस के लगभग 60 नेता बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। बताया जा रहा है कि अमित शाह के बंगाल दौरे के दौरान ये सभी नेता बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं।