ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत को दिया बड़ा झटका, पहले दिन गिरे 6 विकेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे जा रहे डे-नाईट टेस्ट सीरीज का पहला दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा। टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले दिन निर्धारित समय तक 89 ओवर ही फेंके जा सके और पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने कप्तान विराट कोहली की अर्धशतकीय साझेदारी की मदद से 6 विकेट पर 233 रन बनाए।

भारतीय टीम एक अच्छे स्कोर तक पहुंच सकती थी लेकिन अंतिम सेशन में उसने विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी के बड़े विकेट गंवा दिये, जिसकी वजह से खेल का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के पाले में चला गया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने सटीक गेंदबाजी की और टीम इंडिया को खुलकर नहीं खेलने दिया।

भारत की खराब शुरुआत

एडिलेड टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का कप्तान कोहली का फैसला भारत को वो शुरुआत नहीं दिला सका जिसकी टीम को उम्मीद थी। टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पहले ही ओवर में मिशेल स्टार्क की इनस्विंग गेंद पर बोल्ड हुए। ओपनर पृथ्वी शॉ महज दूसरी ही गेंद पर मिचेल स्टार्क का शिकार हो गए। शॉ खाता तक नहीं खोल पाए।

इसके बाद मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने खूब परेशान किया। गुलाबी गेंद के खिलाफ अग्रवाल और पुजारा खुलकर रन नहीं बना सके। भारत ने दूसरा विकेट 19वें ओवर में मयंक अग्रवाल के तौर पर गंवाया। अग्रवाल को 17 रनों के निजी स्कोर पर पैट कमिंस ने बोल्ड किया। विराट कोहली ने 74 रनों की पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने 42 और पुजारा ने 43 रन बनाए। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिये। उन्होंने रहाणे और पृथ्वी शॉ का शिकार किया। नाथन लायन ने पुजारा को आउट किया। वहीं हेजलवुड ने हनुमा विहारी को आउट किया। कमिंस ने मयंक अग्रवाल का विकेट चटकाया।

जब विराट-पुजारा ने संभाली पारी

भारतीय कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आए तो उनके सामने टीम इंडिया को संभालने की चुनौती थी। कोहली ने पुजारा के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना किया। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 191 गेंदों में 68 रनों की साझेदारी की। इस दौरान पुजारा ने गजब का संयम दिखाया। पुजारा ने अपनी 148वीं गेंद पर पारी का पहला चौका जड़ा। हालांकि ये बल्लेबाज 43 के निजी स्कोर पर नाथन लायन को विकेट दे बैठा।

32 रन पर दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कप्तान कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया की पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 68 रनों की साझेदारी बनी लेकिन दिन के दूसरे सेशन के खत्म होने से ठीक पहले दिग्गज स्पिन नाथन लियोन ने पुजारा को अपना शिकार बनाया। पुजारा 160 गेंदो पर 43 रन बनाकर आउट हुए।

पुजारा के आउट होने के बाद पारी का जिम्मा कप्तान कोहली और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे पर आ गया। तीसरे सेशन में कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन एक बड़ी पारी की तरफ बढ़ रहे कोहली 77वें ओवर में रहाणे की गलती की वजह से रन आउट हो गए। कोहली ने 180 गेंदो पर 74 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में नंगे पैर मैदान में उतरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी..

कोहली के आउट होने के बाद रहाणे भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके और 81वें ओवर में स्टार्क के खिलाफ एलबीडब्ल्यू हुए। जिसके बाद ऑलराउंडर हनुमा विहारी में जॉश हेजलवुड के शिकार बने।

स्टंप तक टीम इंडिया की ओर से रविचंद्रन अश्विन (15) और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (9) क्रीज पर बने हुए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने दो विकेट लिए, जबकि हेजलवुड, कमिंस और लियोन को एक-एक सफलता मिली।