बिहार के गोपालगंज शहर में जबरन धर्म परिवर्तन के लिए प्रताड़ना और धोखे का एक और मामला सामने आया है। एक हिंदू महिला ने पुलिस को बताया कि उसका प्रेमी तबरेज, जिसने समीर सहगल नाम का झूठा हिंदू नाम इस्तेमाल करके उसे प्रेमजाल में फंसाया था और उसे प्रताड़ित कर रहा था।
महिला को बंगाल से बिहार लेकर आया
महिला की शिकायत के अनुसार, तबरेज ने खुद को समीर सहगल नाम के एक स्कूल प्रशासक के रूप में पेश किया था। उसने उसे उच्च शिक्षा और नौकरी दिलाने का वादा किया था और उसे बंगाल ले आया था। कथित तौर पर तबरेज ने बंगाल में महिला के साथ बलात्कार किया और ब्लैकमेल और धमकियों के ज़रिए उसका यौन शोषण जारी रखने के लिए अश्लील वीडियो का इस्तेमाल किया।
हिंदू महिला ने बताया कि जब पीड़िता को तबरेज का असली नाम पता चला, तो वह उससे रिश्ता तोड़ना चाहती थी, लेकिन तबरेज ने उसे रिश्ते में बने रहने के लिए मजबूर किया और यहां तक कि उसे तीन बार गर्भपात कराने के लिए भी मजबूर किया।
इस्लाम धर्म अपनाने के लिए बनाने लगा दबाव
तबरेज ने महिला का नाम ‘अलीसा खातून’ बताया था, जो एक फर्जी मुस्लिम नाम है। बाद में वह उसे गोपालगंज में एक किराए के मकान में ले आया। किराए के मकान में तबरेज और उसके रिश्तेदारों ने कथित तौर पर महिला पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: जामिया के छात्रों ने मनाया सीएए विरोधी दंगों की 5वीं वर्षगांठ, जमकर की नारेबाजी
हिंदू महिला ने शिकायत की कि जब उसने धर्म परिवर्तन करने से मना किया तो उसे एक कमरे में बंद करके कई दिनों तक भूखा रखा गया। शुक्रवार, 13 दिसंबर को वह घर से चुपके से निकलकर भाग गई। महिला किसी तरह भागकर पुलिस स्टेशन पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई।