कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई शनिवार को घोषित हुए थे, लेकिन चार दिन गुजरने के बाद भी यह साफ नहीं है कि प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा। इसको लेकर कांग्रेस में माथापच्ची जारी है। स्थिति ऐसी है कि पार्टी आलाकमान के लिए किसी निष्कर्ष पर पहुंचना मुश्किल हो रहा है। उम्मीद है आज स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया हैं तो दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार। दोनों नेता मुख्यमंत्री बनने की अपनी इच्छा जाहिर कर चुके हैं।
इस बीच, दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है। बड़े नेता एक-दूसरे से मिल रहे हैं। गांधी परिवार भी इनमें शामिल है।
कहा जा रहा है कि पार्टी सिद्धारमैया और शिवकुमार को बारी-बारी से मुख्यमंत्री बनाने के फॉर्मूले पर काम कर सकती है। शिवकुमार को तीन साल के लिए सीएम बनाया जा सकता है। इसमें शर्त यह है कि सिद्धारमैया को पहले दो वर्षों के लिए सीएम की कुर्सी दी जाए।
यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी के पूरे परिसर की वैज्ञानिक जांच की मांग, वाराणसी कोर्ट ने स्वीकार की याचिका
खरगे के निवास पर जुटे नेता: कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंडारे और अन्य विधायकों का पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंचे।