अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि कांग्रेस का कहना है कि पार्टी अध्यक्ष को उनके इस्तीफे का कोई पत्र या सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने पत्रकारों से की बातचीत
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने सुष्मिता से बात करने के लिए खुद फोन किया लेकिन उनका फोन बंद है। सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को सुष्मिता को कोई पत्र आज तक नहीं प्राप्त हुआ है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वो अपने विवेक से सोच समझकर निर्णय करेंगी। सुरजेवाला ने साफ कहा कि जब तक उनसे इस विषय में बात नहीं हो जाती वह इस विषय पर कुछ बोलना नहीं चाहते।
उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सुष्मिता ने इसका कारण नहीं बताया है लेकिन उन्होंने नई पारी की शुरुआत की बात कही है।
यह भी पढ़ें: अमेरिकी सेना ने काबुल एयरपोर्ट पर चलाई गोलियां, 5 लोगों की मौत
कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वो ममता बनर्जी की पार्टी में शामिल हो सकती हैं। सुष्मिता ने सोनिया गांधी को संबोधित करते हुए पत्र भी लिखा लेकिन कांग्रेस का कहना है कि उन्हें सुष्मिता का कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।