लखनऊ। जवाहर भवन-इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ कार्यालय में अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय व महामंत्री सुशील कुमार बच्चा के नेतृत्व वेतन विसंगति को लेकर ज़ोरदार नारेबाज़ी कर प्रदर्शन किया गया। संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश जवाहर भवन में जैम पोर्टल से (वेंडर एम॰जी॰ओ॰प्रा०लिमि०, लखनऊ) कार्यरत आउटसोर्सिंग तृतीय/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों जिनमें कम्प्यूटर आपरेटर , विधि पैरोकार व चपरासी वर्ग के कर्मचारी हैं जिनका अप्रैल माह से अब तक वेतन भुगतान न किए जाने पर जवाहर भवन में नारेबाज़ी की।

कोरोना महामारी के समय सभी कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जी का स्पष्ट आदेश है की किसी भी प्रकार के कर्मचारी वर्ग का वेतन भुगतान समय पर किया जाना अनिवार्य है, लेकिन विभाग की अनदेखी के कारण कर्मचारियों को जीवन-यापन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। आज अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय, महामंत्री सुशील बच्चा के नेतृत्व में जवाहर भवन में कर्मचारियों ने आंदोलन कर समय पर वेतन भुगतान करने की माँग की व मुख्यमंत्री से विषय पर संज्ञान लेने का आग्रह किया, इस प्रदर्शन में आक़िल सईद बब्लू, अमित खरे, अभिनव त्रिपाठी, मंगेराम शर्मा, रामेंद्र मिश्रा, राम बदल दूबे, ज़फ़र सईद किदवई आदि दर्जनों कर्मचारी शामिल रहे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine