नई दिल्ली। देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्टार्टअप इंडिया पहल के एक दशक पूरे होने के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे और देशभर से आए स्टार्टअप इकोसिस्टम से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर एक बजे भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

16 जनवरी 2016 से शुरू हुई थी Startup India पहल
स्टार्टअप इंडिया को 16 जनवरी 2016 को एक परिवर्तनकारी राष्ट्रीय पहल के रूप में शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देना, उद्यमिता को प्रोत्साहित करना और निवेश आधारित विकास को गति देना था। इस पहल का मूल लक्ष्य भारत को रोजगार मांगने वाले देश से रोजगार सृजन करने वाले देश में बदलना रहा है, जिसमें युवाओं की भूमिका को केंद्र में रखा गया।
राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर पीएम करेंगे उद्यमियों से संवाद
राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी देश के जीवंत स्टार्टअप इकोसिस्टम के सदस्यों से सीधे बातचीत करेंगे। इस दौरान चुनिंदा स्टार्टअप प्रतिनिधि अपने उद्यमशीलता के सफर, शुरुआती चुनौतियों, नवाचार और सफलता की कहानियां साझा करेंगे। कार्यक्रम में स्टार्टअप इंडिया की 10 वर्षों की यात्रा और इसके प्रभाव पर विस्तार से चर्चा होगी।
भारत मंडपम में होगा आयोजन, भविष्य की योजनाओं पर नजर
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी स्टार्टअप प्रतिनिधियों के साथ संवाद कर यह जानेंगे कि किस तरह स्टार्टअप इंडिया ने नीति, फंडिंग और मेंटरशिप के जरिए उद्यमियों को मजबूती दी। माना जा रहा है कि इस मौके पर सरकार डीप-टेक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मैन्युफैक्चरिंग और जिला स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा देने से जुड़ी नई पहल और रोडमैप की घोषणा भी कर सकती है।
10 साल में दुनिया के टॉप स्टार्टअप इकोसिस्टम में शामिल हुआ भारत
पिछले एक दशक में भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम दुनिया के सबसे बड़े और तेजी से बढ़ते इकोसिस्टम में शुमार हो चुका है। हजारों स्टार्टअप्स ने यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल किया है, जबकि टियर-2 और टियर-3 शहरों तक भी उद्यमिता की पहुंच बनी है। इससे न केवल रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं, बल्कि स्थानीय नवाचार को भी नई पहचान मिली है।
युवाओं को नौकरी देने वाला बनने का संदेश
प्रधानमंत्री मोदी पहले भी कई मंचों से युवाओं से नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनने का आह्वान करते रहे हैं। स्टार्टअप इंडिया के 10 साल पूरे होने पर आयोजित यह कार्यक्रम उसी विजन को और मजबूती देगा। यह आयोजन स्टार्टअप इंडिया के साथ-साथ स्टेट्स स्टार्टअप रैंकिंग फ्रेमवर्क के पांचवें संस्करण और नेशनल स्टार्टअप अवॉर्ड्स 5.0 से भी जुड़ा हुआ है, जिससे राज्यों और स्टार्टअप्स के बीच प्रतिस्पर्धा और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine