निर्दलियों, छोटे दलों के विधायकों की करवाई जा रही जासूसी: डॉ पूनिया

जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया ने ट्वीट करके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार बाड़े में है, प्रदेश की सीमाएं सील हैं, जनप्रतिनिधियों की गैर-कानूनी फोन टेपिंग करवाई जा रही है, राजनीतिक अस्थिरता के नाम पर राजद्रोह की धारा 124ए का दुरूपयोग किया जा रहा है, निर्दलियों, छोटे दलों के विधायकों की जासूसी करवाई जा रही है और पहरा भी लगाया जा रहा है, यह आपातकाल नहीं तो क्या है।

उन्होंने यह भी ट्वीट किया कि राज्य सरकार ने प्रदेश के एक करोड़ 52 लाख बिजली उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने घरेलू उपभोग के बिजली बिलों में प्रति यूनिट 58 पैसे की बढ़ोतरी की है। इससे प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं से 750 करोड़ रूपये अतिरिक्त वसूले जायेंगे, जो प्रदेश के आमजन के साथ बड़ा छलावा है।