15 अक्टूबर को वर्ल्ड हैण्डवॉश-डे पर भी चलाया जाएगा विशेष अभियान
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि आज से ही स्वच्छता व सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान प्रदेश भर में शुरू किया जाए जो 16 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान साफ-सफाई, एंटी लार्वा रसायनों के छिड़काव हर गांव, शहर व स्कूल आदि में हो। उन्होंने अभियान की गहन मॉनीटरिंग पर भी जोर दिया।
उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर को वर्ल्ड हैण्डवॉश डे पर भी विशेष अभियान संचालित किया जाए। जनपद गोरखपुर, वाराणसी, आजमगढ़, प्रयागराज व मेरठ में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि चिकित्सा व्यवस्थ को सुद्ढ़ किया जाए। कोरोना 19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये मेडकल टेस्टिंग कार्य को पूरी सक्रीयता से किये जाने की बात भी उन्होंने कही है।उन्होंने प्रदेश में कोविड-19 के प्रतिदिन 01 लाख 76 हजार से अधिक टेस्ट की क्षमता अर्जित किए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए टेस्टिंग कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।