नयी दिल्ली । जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को लेकर उनकी पत्नी गीताांजलि अंगमो ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अंगमो ने न केवल उनके खिलाफ लागू किए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) को चुनौती दी है, बल्कि उनकी तत्काल रिहाई की मांग भी की है।
वांगचुक को 26 सितंबर को हिरासत में लिया गया था, जब लद्दाख में राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची की मांग को लेकर हुए प्रदर्शनों में हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई थी और 90 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। वर्तमान में वांगचुक राजस्थान के जोधपुर जेल में बंद हैं।
अंगमो ने अपनी याचिका में कहा है कि गिरफ्तारी के आदेश की प्रति उन्हें अब तक उपलब्ध नहीं कराई गई है, जो कानूनन अनिवार्य है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गिरफ्तारी के बाद से अब तक उन्हें अपने पति से संपर्क करने या मिलने का अवसर नहीं दिया गया है।
इस बीच, लद्दाख प्रशासन ने वांगचुक पर ‘विच हंट’ या ‘स्मोकस्क्रीन ऑपरेशन’ के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि कार्रवाई पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine