बीजेपी विधायक की सुरक्षा में तैनात सिपाही की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बीजेपी विधायक संगीत सोम की गारद में तैनात रहे सिपाही की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। लालकुर्ती थाना क्षेत्र के छिपी टैंक इलाके में सिपाही का शव बाथरूम में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

शामली जनपद के कासमपुर निवासी प्रदीप कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही थे। इस समय प्रदीप की तैनाती पुलिस लाइन में चल रही थी। पुलिस लाइन से प्रदीप आरटीओ की गारद में ड्यूटी कर रहे थे। इससे पहले प्रदीप की तैनाती सरधना के बीजेपी विधायक संगीत सोम की सुरक्षा में थी। दो दिन पहले ही सिपाही की ड्यूटी पुलिस लाइन में लगाई गई थी।

बुधवार को प्रदीप अपने दोस्त शोभित के घर पहुंचा था। रात में प्रदीप अपने दोस्त के घर पर ही रूका। गुरुवार सुबह प्रदीप ने अपनी पत्नी कविता से फोन पर बात की थी। इसके बाद एक घंटे बाद परिजनों पर फोन पहुंचा कि प्रदीप का एक्सीडेंट हो गया है।

आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे तो प्रदीप का शव बाथरूम में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस ने सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसके दोस्त शोभित से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें: कार्यभार संभालते एक्शन में नजर आए केंद्रीय मंत्री राणे, अधिकारियों को दी बड़ी चेतावनी

शोभित ने पुलिस को बताया कि सुबह प्रदीप बाथरूम गए थे, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं निकलने पर उसने दरवाजा खोलने की कोशिश की। दरवाजा खुलने पर प्रदीप को बेसुध हालत में देखा। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर जाकर जांच की, लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। लालकुर्ती इंस्पेक्टर राकेश कुमार का कहना है कि सिपाही की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की जांच की जा रही है।