कार्यभार संभालते एक्शन में नजर आए केंद्रीय मंत्री राणे, अधिकारियों को दी बड़ी चेतावनी

केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की नई कैबिनेट में शामिल किये गए नारायण राणे गुरूवार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री के रूप में कार्यभार संभालते ही एक्शन में नजर आए। यह कार्यभार संभालते ही केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों से कई तीखे सवाल पूछे, जिसको सुनकर सभी के हाथ-पांव फूट गए। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए शाम को बैठक में रिपोर्ट पेश करने का आदेश सुनाया।

केंद्रीय मंत्री राणे ने अधिकारियों की लगाई क्लास

दरअसल, गुरूवार को केंद्रीय मंत्री जब मंत्रालय का कार्यभार संभालने के लिए मंत्रालय पहुंचे तो उनके स्वागत में कई अधिकारी हाथ में गुलदस्ता लेकर खड़े थे, लेकिन मंत्रालय पहुँचते ही उन्होंने अधिकारियों के सामने कई सवाल दागे। केंद्रीय मंत्री के सवाल सुनकर सभी अधिकारियों के होश फाक्ते हो गए।

नारायण राणे ने अधिकारियों से पूछा कि मंत्रालय का जीडीपी में कितना योगदान है? मंत्रालय ने पिछले दो साल में कितने रोजगार के अवसर पैदा किए? राणे ने अफसरों से पूछा आप हाथ में कोई फाइल लेकर भी नहीं आए हैं? कौन बताएगा ये डेटा? इस पर एक अफसर ने जवाब दिया कि सर, कई लोग छुट्टी पर हैं, उनके घर में शादी है, जैसे ही लौटेंगे तो डेटा उपलब्ध करवाएंगे।

यह भी पढ़ें: लालकिला हिंसा: अदालत ने आरोपी बूटा सिंह को दी बड़ी राहत, रंग लाई वकीलों की दलीलें

इसके बाद नारायण राणे ने पूछा कि कितने कर्मचारी शादी में गए हैं? इस पर अफसर सन्नाटे में आ गए। मंत्री राणे ने शाम तक पूरे डेटा के साथ बैठक में आने के लिए कहा है। वहीं राणे अफसरों की लापरवाही से इतने खफा हुए कि उन्होंने कह दिया कि अगर कार्य और प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो सभी को बदल देंगे।