एसओजी ने भाजपा नेता संजय जैन को इसलिए लिया हिरासत में

जयपुर। राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार को गिराने की साजिश के बारे में आडियो सामने आने के बाद स्पेशल प्रोडक्शन ग्रुप (एसओजी) ने जांच शुरू कर इस प्रकरण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता संजय जैन को हिरासत में लिया है।

सूत्रों ने बताया कि सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी की ओर से इस मामले में शिकायत की थी जिसके बाद एसओजी ने यह कार्यवाही की गयी है। उल्लेखनीय है कि इस आडियों में सरकार को गिराने की साजिश सामने आयी है।

जिसमें एक केन्द्रिय मंत्री और भाजपा नेता संजय जैन, विधायक भंवरलाल शर्मा के बीच बातचीत दर्ज है। हालांकि विधायक श्री शर्मा ने इस आडियो में अपनी आवाज होने से इनकार किया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...