दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर जंग छिड़ गई है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के एक ट्वीट के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मनोज तिवारी पर गंभीर आरोप लगाए और उनकी गिरफ़्तारी की मांग की। वहीं इसके जवाब में मनोज तिवारी ने कहा कि उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा की चिंता है।

शुक्रवार सुबह मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, “मनोज तिवारी ने केजरीवाल जी को धमकी दी है। इस धमकी से साफ़ है कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल जी की हत्या करने की साजिश रच रही है। षड्यंत्र में फंसाने की साजिश में बीजेपी कामयाब नहीं हो पाई, इसलिए ये साजिश रच रही है। मनोज तिवारी को कैसे पता कि केजरीवाल पर हमला हो सकता है? इस पूरे मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे और मांग करेंगे कि हत्या की धमकी देने के लिए मनोज तिवारी को गिरफ्तार किया जाए।”
वहीं सिसोदिया के आरोपों के बाद मनोज तिवारी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और कहा कि उन्हें केजरीवाल की सुरक्षा की चिंता है। उन्होंने कहा, “मुझे अरविंद केजरीवाल के सुरक्षा की चिंता है। केजरीवाल का दावा है कि सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाएगा जबकि सिसोदिया ने केजरीवाल की हत्या की भविष्यवाणी की है। पता नहीं दोनों के बीच क्या चल रहा है।”
बता दें कि मनोज तिवारी के एक ट्वीट के बाद पूरा विवाद शुरू हुआ। तिवारी ने ट्वीट कर लिखा था, “अरविंद केजरीवाल जी की सुरक्षा को लेकर मैं चिंतित हूं, क्योंकि लगातार भ्रष्टाचार, टिकट बिक्री व जेल में बलात्कारी से दोस्ती व मसाज प्रकरण को लेकर AAP कार्यकर्ता व जनता ग़ुस्से में हैं। इनके विधायक पिटे भी हैं। इसलिए दिल्ली के सीएम के साथ ऐसा ना हो, सजा न्यायालय ही दे।”
यह भी पढ़ें: ‘पायलट का पलड़ा भारी’, गहलोत सरकार के मंत्री बोले- 80 फीसदी से कम विधायक सचिन के साथ आए तो छोड़ दूंगा….
वहीं इस ट्वीट कर पलटवार करते हुए मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा, “गुजरात व एमसीडी चुनाव मे हार के डर से बौखलाई BJP अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है। इनके सांसद मनोज तिवारी खुलेआम अपने गुंडो को अरविंद जी पर हमला करने के लिए कह रहे है और इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है। AAP इनकी टुच्ची राजनीति से नही डरती और इनके गुंडागर्दी का जबाव अब जनता देगी।”
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine