पंजाब में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सूबे की सत्तारूढ़ कांग्रेस को आपसी कलह की मार झेलnee पड़ रही है। लम्बे समय से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पार्टी के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बीच राजी सियासी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। अब इस जंग में सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने की एंट्री कर ली है।
सिद्धू के सलाहकार ने कैप्टन-अमरिंदर पर बोला हमला
दरअसल, बीते दिनों अपने विवादित बयान की वजह से अपनी jही पार्टी के निशाने पर आए माली ने इस बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह पर अभद्र टिप्पणी की है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ता और दिग्गज नेता मनीष तिवारी और पंजाब सरकार में मंत्री विजय इंदर सिंगला को भी आड़े हाथों लिया।
दरअसल, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर टिप्पणी करते हुए मलविंदर सिंह माली ने ‘अली बाबा और चालीस चोर’ कहा। उन्होंने कहा कि कैप्टन समर्थक ये भूल जाएं कि नवजोत सिंह सिद्धू अली बाबा और चालीस चोर की अगुवाई में दूल्हे की भूमिका निभाएंगे।
इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी को नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार ने लुधियाना का भगोड़ा करार दिया। वहीं, पंजाब सरकार में मंत्री विजय इंदर सिंगला को चालीस चोर में से एक बताया।
आपको बता दें कि सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने हाल ही में अपने फेसबुक पर एक तस्वीर भी साझा की थी। जिसमें उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह और पाकिस्तानी पत्रकार अरुसा आलम की फोटो साझा कर उनकी नियुक्ति पर सवाल खड़े किए। मलविंदर सिंह माली ने सवाल किया था कि क्या अरुसा आलम कांग्रेस की सदस्य हैं, जो उन्हें पद दिया गया है।
यह भी पढ़ें: कोर्ट ने पुलिस की अपील को किया दरकिनार, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को मिली जमानत
गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने अध्यक्ष बनने के बाद अपने कई सलाहकार नियुक्त किए हैं। लेकिन इन नियुक्ति के बाद से ही विवाद हो रहा है, मलविंदर सिंह माली ने हाल ही में कश्मीर पर बयान दिया था और इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से जुड़े एक विवादित कार्टून भी उनके फेसबुक पेज पर दिखे थे।