कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के ठीक एक सप्ताह बाद सिद्धारमैया ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। उनके साथ कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। कांतीरवा स्टेडियम में हो रहे इस कार्यक्रम में विपक्ष के कई नेताओं ने भी शिरकत की। इसमें महबूबा मुफ्ती, फारुख अब्दुल्ला, नीतीश कुमार, शरद पवार जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस दौरान मौजूद रहे। कर्नाटक के राज्यपाल ने आठ मंत्रियों को भी शपथ दिलाई।
राहुल बोले- नफरत को मिटाया, मोहब्बत जीतीकर्नाटक के सीएम के शपथ ग्रहण के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शपथ ग्रहण समोराह को संबोधित किया। उन्होंने कहा, हमने नफरत को हटाया, मोहब्बत जीती।
यह भी पढ़ें: सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले– हमारे पास नरेंद्र मोदी हैं, कांग्रेस के पास क्या है…
सिद्धारमैया की कैबिनेट में ये बने मंत्री
कर्नाटक की नई कैबिनेट में जी.परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज, सतीश जरकीहोली, रामालिंगा रेड्डी, बीजे जमरी अहमद खान, प्रियांक खड़गे, एमबी पाटिल शामिल हैं।