पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक बार फिर कलकत्ता हाईकोर्ट को चुनौती दी है। दरअसल, शुभेंदु अधिकारी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए ममता बनर्जी पर बदले की राजनीति करने आरोप लगाया है। अपनी याचिका में शुभेंदु अधिकारी ने मांग की है कि उनके खिलाफ सभी आपराधिक मामलों की जांच सीबीआई को सौंप दी जाए। इसके साथ ही शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाक़ात करने के लिए दिल्ली दौरे पर हैं।

ममता बनर्जी के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में दायर की याचिका
मिली जानकारी के अनुसार, कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य पुलिस ने उनके खिलाफ जो भी केस दर्ज किए हैं, वे बदले की कार्रवाई के तहत हुए हैं। उन्हें सीबीआई को जांच के लिए ट्रांसफर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा उनके खिलाफ राज्य पुलिस द्वारा दर्ज किए मामलों की निष्पक्ष जांच के लिए सभी केसों को सीबीआई को सौंप देना चाहिए। इसके साथ ही पुलिस की ओर से दर्ज की गईं एफआईआर को रद्द किए जाने की भी मांग की है।
ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मैं विपक्षी दल का नेता हूं, इसलिए मेरे खिलाफ राजनीतिक बदले के तहत कार्रवाई की जा रही है। गलत तथ्यों को आधार बनाकर मेरे खिलाफ केस दर्ज किए जा रहे हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल पुलिस और सीआईडी की ओर से कई मामलों में शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ जांच चल रही है। शुभेंदु अधिकारी के पूर्व बॉडीगार्ड के मामले सीआईडी ने एक पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया है और कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इस मामले में शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ भी एफआईआर दायर किया गया है।
यह भी पढ़ें: शिक्षा विभाग की वजह से सवालों में घिर गई ममता सरकार, बीजेपी ने बोला तगड़ा हमला
वहीं बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के बाद शुभेंदु अधिकारी तीसरी बार दिल्ली दौरे पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि यहां वे अमित शाह से मुलाक़ात करेंगे। सीएम ममता बनर्जी 26 जुलाई को पांच दिवसीय दिल्ली दौरे पर जा रही हैं। सीएम ममता बनर्जी के दौरे के पहले शुभेंदु अधिकारी का दिल्ली दौरा राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					