जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भारतीय सेना के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई है। हालांकि जवान को यह गोली किसी दुश्मन या आतंकी के बंदूक से नहीं निकली थी, बल्कि उसी की सर्विस राइफल से निकली थी। मृतक जवान कर्नाटक का रहने वाला था।

सर्विस राइफल की वजह से हुआ बड़ा हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, बनिहाल इलाके में सेना के एक जवान की अपनी ही सर्विस राइफल से अकस्मात गोली चलने से मौत हो गई। यह जवान सेना की राष्ट्रीय राइफल्स के साथ वर्तमान में आर-सेंटर कैंप बनिहाल में तैनात था।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने केंद्र को पढ़ाया एकता का पाठ, मोदी सरकार को दे दी बड़ी सलाह
बनिहाल में तैनात सेना के आर-सेंटर कैंप के एक शिविर से अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। गोली की आवाज सुनते ही सभी जवान उसी शिविर की ओर दौड़े। शिविर के भीतर पहुंचने पर जवानों ने बेल्ट नंबर 2813700/27 के लेदागुंडी बागलकोट कर्नाटक निवासी जवान आरंजप्पा मदार को जमीन पर खून से लथपथ पड़ा देखा। उसके पास ही उसकी सर्विस राइफल भी पड़ी हुई थी। जवानों ने तुरंत उसे उठाकर पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine