जम्मू-कश्मीर में दो दिन से हो रही अल्पसंख्यक समुदाय की हत्याओं की वजह से सियासी गलियारों में काफी हलचल देखने को मिल रही है। यहां हिंदुओं और सिख समुदाय के लोगों की हुई हत्या को लेकर विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर हो गई है। इसी क्रम में शिवसेना ने भी अपने मुखपत्र सामना के माध्यम से बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। शिसेना ने सामना के माध्यम से बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि तुम्हें हिंदुत्व पर गर्व है लेकिन अपनों को बचा नहीं पा रहे।
शिवसेना ने सामना में लिखा- कश्मीर में पूरा नहीं हुआ केंद्र का दावा
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखे एक लेख में कहा कि भाजपा केंद्र शासित प्रदेश में अल्पसंख्यक समुदाय की रक्षा में विफल रही है। साथ ही शिवसेना ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता और प्रवक्ता हर जगह दिखते हैं लेकिन जम्मू कश्मीर में नहीं दिखते हैं। कश्मीर एक बार फिर से हिंसा के मुहाने पर खड़ा है। केंद्र सरकार ने दावा किया था कि नोटबंदी आतंकवाद को रोकने में कारगर होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
इसके अलावा शिवसेना ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे कश्मीर घाटी में हिंसा पर अंकुश नहीं लगा और वहां हताहतों की संख्या में कमी नहीं आई। भाजपा ने कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों की वापसी को लेकर बड़ा हंगामा किया लेकिन आतंकी हमलों के बढ़ने के बाद वे फिर से घाटी छोड़ कर जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सपा के विजय रथ को लेकर अखिलेश यादव ने कहा- 12 अक्टूबर को करेंगे सघन दौरा
आपको बता दें कि पिछले एक सप्ताह में आतंकवादियों ने धरती का स्वर्ग कही जाने वाली कश्मीर घाटी को अल्पसंख्यकों के खून से लाल करके 1990 की त्रासदी की टीस को फिर जिन्दा कर दिया है। अभी बीते गुरूवार को ईदगाह इलाके में स्थित एक स्कूल में घुसकर स्कूल के प्रिंसिपल सुपिंदर कौर और टीचर दीपक चंद की हत्या कर दी थी। इसके पहले ही आतंकियों ने कई अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया था। कश्मीर में हो रही इन घटनाओं के बाद से अल्पसंख्यकों में काफी डर देखने को मिल रहा है।