राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में लगातार नए मोड़ आते जा रहे हैं। शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर पोर्न वीडियो शूट करने और इन्हें एक एप्लिकेशन के जरिए रिलीज किए जाने जैसे कई संगीन आरोप लगे हैं। बीते दिनों इरॉटिक परफॉर्मर और मॉडल पूनम पांडे का इस मामले पर बयान आया था जिसके बाद अब प्लेबॉय मैगजीन की कवर गर्ल रह चुकीं बोल्ड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
सामने आया शर्लिन चोपड़ा का वीडियो
पूनम ने अपने वीडियो में कहा था कि शिल्पा और उनके बच्चों के लिए उनका दिल निकला जाता है जिसके बाद अब शर्लिन चोपड़ा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह ग्रे कलर की साड़ी और ब्लाउज पहनकर बैठी नजर आ रही हैं। इस वीडियो में शर्लिन चोपड़ा राज कुंद्रा मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ती दिख रही हैं। उन्होंने इस वीडियो में अपना बयान देने के साथ-साथ पूनम पांडे के स्टेटमेंट पर भी तीखी चोट की है। शर्लिन ने तंज कसने के अंदाज में कहा है कि उन्होंने देश छोड़कर भागने की कोशिश नहीं की।
लोगों की अपील पर शेयर किया वीडियो
वीडियो में शर्लिन चोपड़ा ने कहा, ‘नमस्कार दोस्तों, पिछले कुछ दिनों से कई पत्रकार मुझे कॉल कर रहे हैं, मैसेज कर रहे हैं कि इस विषय पर मेरा क्या कहना है। आप सबको मैं बता दूं कि महाराष्ट्र सायबर सेल की इनवेस्टिगेटिव टीम को जिस व्यक्ति ने सबसे पहले अपना बयान दिया वो कोई और नहीं, बल्कि मैं हूं। जिस व्यक्ति ने महाराष्ट्र सायबर सेल को आर्मस प्राइम के बारे में जानकारी दी वो मैं हूं। ‘
शर्लिन का पूनम पांडे को करारा जवाब
शर्लिन चोपड़ा ने वीडियो में कहा, ‘कहने का तात्पर्य ये है कि जब मुझे समन नोटिस भेजे गए थे महाराष्ट्र सायबर सेल के द्वारा, तो औरों की तरह… जो कहते हैं कि माय हार्ट गोज़ आउट फॉर शिल्पा एंड हर किड्स। (मेरा दिल शिल्पा शेट्टी और उनके बच्चों के लिए बाहर आया जा रहा है। ) मैं अंडरग्राउंड नहीं हुई थी। लापता नहीं हुई। गायब नहीं हुई। ‘
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने जावेद अख्तर को दिया तगड़ा झटका, खटखटाया बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा
कोर्ट के अधीन है मामला कुछ नहीं बोलूंगी
शर्लिन ने कहा कि उन्होंने ये शहर या देश छोड़कर भागने की कोशिश नहीं की। मार्च 2021 में सायबर सेल के ऑफिस में जाकर अपना निष्पक्ष बयान दिया। दोस्तों इस विषय पर कहने को बहुत कुछ है लेकिन क्योंकि ये मामला अभी कोर्ट के अधीन है इसलिए इस पर टिप्पणी करना मेरे लिए अनुचित होगा। इसलिए मैं आप सभी से अपील करती हूं कि वो महाराष्ट्र सायबर सेल से संपर्क करें। और हो सके तो उनसे मेरे बयान के कुछ हिस्से शेयर करने की विनती करें। ‘