फिल्म अभिनेता से नेता बने पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मजाकिया लहजे में तंज कसते हुए तीखा हमला बोला। रविवार को शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ट्विटर पर दो वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि धरती पर दो लोगों को ढूंढ़ना असंभव है। पहला मोदी के सहपाठी और दूसरा उनके वह कस्टेमर जिसने मोदी के हाथ से चाय पी हो।
दूसरी क्लिप में उन्होंने लिखा है कि गलती पीठ की तरह ही होती है, जो खुद के सिवाय सबको दिखती है। हालांकि, उन्होंने लिखा है, “थकाऊ रविवार के दिन इन दो क्लिप से रिलैक्स कीजिए और मजे लीजिए, हंसना स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है।”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा पूर्व की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं और 1990 से 2015 तक चुनावों में बीजेपी के स्टार प्रचारक रहे हैं लेकिन मतभेदों के बाद उन्होंने 2019 में भाजपा का दामन छोड़ दी।
यह भी पढ़े: मोटापा या पेट की चर्बी कम करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर पटना से चुनाव लड़ा था लेकिन केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उन्हें मात दे दी। ताजा बिहार विधान सभा चुनावों में उनके बेटे लव सिन्हा को कांग्रेस ने पटना के बांकीपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine