बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान आज 55 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर उनके डाई-हार्ट फैंस काफी उत्साहित हैं। शाहरुख खान हर साल 2 नवम्बर के दिन अपने घर की बालकनी में आकर फैंस से मुलाकात करते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण शाहरुख खान ने अपने फैंस को घर में ही रहने की हिदायत दी है और वर्चुअली उनका जन्मदिन सेलीब्रेट करनी की सलाह दी है।
शाहरुख खान अपना 55वां जन्मदिन दुबई में मनाएंगे। वो आईपीएल 2020 का लुत्फ उठाने के लिए वहां गए हैं। किंग खान के साथ दुबई में उनका परिवार भी है।
शाहरुख खान के फैंस ने उनकी बात मानी है और रात 12 बजे से ही इंटरनेट पर किंग खान के फैंस का जलवा देखने को मिल रहा है। शाहरुख खान के फैंस लगातार इंटरनेट के माध्यम से यह जानकारी दे रहे हैं कि वो 2 नवम्बर को किस अंदाज में सेलीब्रेट कर रहे हैं। किंग खान के एक फैन ग्रुप ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी है कि उन्होंने जरूरतमंदों को 5,555 कोविड किट्स बांटी हैं। इन किट्स से लोग कोरोना से अपने आपको बचा पाएंगे
यह भी पढ़े: पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन मना रही हैं अपना 47वां जन्मदिन
वहीं दूसरी तरफ पेरू में शाहरुख खान के फैंस ने सड़क पर उनके नाम का केक काटा है। इसके साथ-साथ शाहरुख खान के कुछ फैंस ने वृक्षारोपण करके भी अपने पसंदीदा स्टार का जन्मदिन सेलीब्रेट किया है। आप फैंस के द्वारा किए जा रहे पोस्ट नीचे देख सकते हैं:
बताते चलें कि शाहरुख खान ने हाल में ही ट्विटर पर अपने फैंस को एक ट्वीट के माध्यम से कहा था कि इस बार वो दूर-दूर से ही सबको प्यार करेंगे और किसी को भी भीड़ जमा करने की जरूरत नहीं है। सभी को अपने घर पर रहना है और किसी भी हालत में बाहर नहीं निकलना है। चाहें उनका जन्मदिन हो या फिर कोई और वजह, कोई भी भीड़ का हिस्सा नहीं बनेगा।
शाहरुख का जन्म 2 नवंबर 1965 को नई दिल्ली में हुआ था। उनके पिता ताज मोहम्मद खान एक स्वतंत्रता सेनानी थे और उनकी मां का नाम फातिमा था।उनकी एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम शहनाज लालारूख है और वे भी शाहरुख के साथ मुंबई में ही रहती है।
अवार्ड मिलने का सिलसिला स्कूल से ही हो गया था शुरू-
शाहरुख ख़ान की ज़िंदगी के शुरुआती पांच साल मैंगलौर में अपने नाना के घर में गुज़रे। इसके बाद वो अपने माता-पिता के साथ दिल्ली के राजिन्दर नगर में रहने लगे।दिल्ली के सेंट कोलंबज स्कूल में शाहरुख ने पढ़ाई की और वो ना सिर्फ़ कमाल के स्टूडेंट रहे बल्कि हॉकी, फुटबॉल और क्रिकेट में भी स्कूल के चैंपियन खिलाड़ी थे।अवॉर्ड मिलने का सिलसिला भी स्कूल से ही शुरू हो गया था। जब उन्हें स्कूल के सबसे बड़े अवॉर्ड Sword of Honor से नवाज़ा गया।जो हर साल स्कूल के सबसे अच्छे स्टूडेंट और खिलाड़ी को दिया जाता है।
बचपन से ही था शाहरुख़ को अभिनय का शौक-
इसके बाद उन्होंने हंसराज कॉलेज से इकॉनोमिक्स की डिग्री और जामिया मिलिया इस्लामिया में मास कम्यूनिकेशन के कोर्स में एडमिशन लिया लेकिन ये कोर्स उन्होंने पूरा नहीं किया।शाहरुख को बचपन से ही अभिनय का शौक था।बचपन में वे रामलीला में एक बंदर का रोल निभाया करते थे। पढ़ाई पूरी करने के बाद शाहरुख ने अभिनय की शिक्षा प्रसिद्द रंगमंच निर्देशक बैरी जॉन से दिल्ली के थियेटर एक्शन ग्रुप में हासिल की।
महज 50 रूपए थी शाहरुख़ की पहली कमाई-
शिक्षक बैरी जॉन शाहरुख की सफलता का सारा श्रेय शाहरुख को ही देते हैं, लेकिन शाहरुख अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने प्रशंसकों और उनसे मिले प्यार को देते हैं।बहुत कम ही लोग ये जानते हैं कि शुरूआती दिनों में बॉलीवुड में एंट्री से पहले शाहरुख दिल्ली के दरियागंज में एक रेस्तरां चलाते थे।शाहरुख की पहली कमाई महज 50 रुपए ही थी. शाहरुख ने दिल्ली में हुए पंकज उदास के एक Concert में शाहरुख ने बतौर गाइड काम किया था।