बिग बॉस 13 के घर में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की मुलाकात हुई थी। ‘बिग बॉस 13’ के घर में ही शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती हुई थी। वह बात अलग है कि शहनाज गिल अपने इस दोस्त को दिल दे बैठीं थीं। ‘बिग बॉस 13’ के फिनाले से पहल शहनाज गिल ने इस बात का इजहार किया है कि वो सिद्धार्थ शुक्ला को बहुत पसंद करती हैं। इतना ही नहीं शहनाज गिल ने तो इस बात का भी ऐलान कर दिया था कि वो सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शादी करना चाहती हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला संग शहनाज गिल के प्यार की खुली पोल, फोन ने लगा दी रिश्ते पर मुहर
हालांकि ‘बिग बॉस 13’के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने कभी भी इस बात पर हामी नहीं भरी। ‘बिग बॉस 13’ खत्म हुए एक साल पूरा हो चुका है उसके बाद भी सिद्धार्थ शुक्ला के लिए शहनाज गिल का प्यार कम नहीं हुआ है। इस बात का सबूत शहनाज गिल के फोन की लेटेस्ट तस्वीरें हैं। इन तस्वीरों में शहनाज गिल के फोन में सिद्धार्थ शुक्ला के फोटो का वॉलपेपर लगा नजर आ रहा है। जी हां सही सुना आपने…। पंजाब की कटरीना कैफ ने अपने फोन ने सिद्धार्थ शुक्ला की तस्वीर लगा रखी है।
फोन की तस्वीर में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शहनाज गिल भी पोज देती नजर आ रही हैं। वायरल हो रही तस्वीर में शहनाज गिल अपने फोन को कैमरे से छिपाती नजर आ रही हैं। इसके बाद भी शहनाज गिल फैंस की निगाहों से अपने फोन को नहीं बचा पाए। शहनाज गिल की ये तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है।
यह भी पढ़ें: मां बनने से कतराती हैं रूबीना दिलाइक, नेशनल टीवी पर बच्चे को लेकर कही ये बात
फैंस लगातार शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बात कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि शहनाज गिल अब भी सिद्धार्थ शुक्ला को पाने के सपने संजों रही हैं। इस बारे में बात करते हुए एक यूजर ने लिखा, कोई मुझे मार डालो। शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला की फोटो फोन में लगाई हुई है। किसने कहा कि इन दोनों की शादी नहीं हुई है। शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बात करने से जरा भी नहीं डरती। इस तस्वीर को देखकर तो मुझे दीवाली मनाने का मन कर रहा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine