कर्नाटक के उडुपी जूनियर कॉलेज में हिजाब को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। इस विवाद ने अब व्यापक सियासी रूप ले लिया है। इसमें अब रानेताओं के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स भी कूद पड़े हैं। ऋचा चड्ढा, जावेद अख्तर के बाद पंगा गर्ल कंगना रनोट ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है। वैसे तो कंगना काफी मुखर हैं और किसी भी कॉन्ट्रोवर्सी में अपना पक्ष रखे बिना मानतीं नहीं हैं तो यहां भी हिजाब का समर्थन करने वालों के एक्ट्रेस ने सलाह दी है। इसके बाद शबाना आजमी ने भी कंगना को उनके पोस्ट पर जवाब दिया है।

कंगना रनोट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है, जो लेखक आनंद रंगनाथन के पोस्ट का स्क्रीनशॉट है। इस पोस्ट में बदलते हुए ईरान की झलक दो तस्वीरों के जरिए दिखाई गई है। पहली तस्वीर में साल 1973 में ईरान की महिलाएं बिकिनी में नजर आ रहीं हैं और अब की महिलाएं बुर्का पहने दिख रही हैं। इस तस्वीर के साथ लिखा है कि 1973 का ईरान और अब का ईरान।
आनंद रंगनाथन की पोस्ट का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए कंगना रनोट ने भी इस मामले पर अपने राय भी जाहिर की। कंगना ने लिखा, ‘अगर हिम्मत दिखानी है तो अफगानिस्तान में बुर्का ना पहनकर दिखाओ… खुद को पिंजरे से मुक्त करना सीखें।’
आजम खान और अब्दुल्लाह पर खुलकर बोले अखिलेश यादव, बताया- सरकार आने पर क्या होगा प्लान
शबाना आजमी ने कंगना रनोट के पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘अगर मैं गलत हूं तो मुझे सुधारो लेकिन अफगानिस्तान एक धार्मिक राज्य है और जब मैंने आखिरी बार चेक किया था, तो मैंने पाया की भारत एक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य था? !!
वहीं, ऋचा चड्ढा ने ट्वीट कर लिखा, ‘अपने लड़कों को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाएं। कायरों का एक झुंड अकेली छात्रा पर हमला करने को गर्व समझ रहा है। ये शर्मनाक है। आने वाले कुछ सालों में ये सभी बेरोजगार, निराश और दरिद्र हो जाएंगे। ऐसों के लिए कोई सहानुभूति नहीं, कोई मुक्ति नहीं। मैं इस तरह की घटनाओं पर थूकती हूं।’
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine