पीएम आवास के ऊपर ड्रोन दिखने के बाद सीक्रेट एजेंसियां हुई एक्टिव, जांच जारी

आज यानी सोमवार 03 जुलाई की सुबह पीएम के आवास के ऊपर एक ड्रोन उड़ता हुआ दिखा। जिसे देखते ही पीएम आवास के तैनात में खड़े एसपीजी तुरंत अलर्ट हो गए और इसी के साथ पीएम आवास की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह एसपीजी ने करीब 5.30 इसकी सुचना पुलिस को दी। मौके पर आला अधिकारी समेत पुलिस फोर्स वहां पर पहुंच गई और इसकी जांच में जुट गई। आपको बता दे पुलिस इस घटना की काफी समय तक तहकीकात करती रही, लेकिन कोई भी सुराख नहीं मिला।

पीएम आवास की क्या है खासियत
रिपोर्ट्स मुताबिक, इस आवास में 5 बंगले बनाये गए हैं, जिसमें से एक प्रधानमंत्री कार्यालय– सह– आवास क्षेत्र और सुरक्षा प्रतिष्ठान– और इसमें से एक विशेष सुरक्षा समूह यानी की एसपीजी और दूसरा गेस्ट हाउस भी बना हुआ है। आपको दे इस 7 लोक कल्याण मार्ग (पहले 7 आरसीआर) में रहने वाले सबसे पहले प्रधानमंत्री राजीव गांधी थे। साल 1984 में राजीव गांधी इस बंगले में आए थे।

आज सोमवार पीएम आवास के ऊपर ड्रोन दिखने के बाद से लगभग सभी सीक्रेट एजेंसियां पूरी एक्टिव हो गई हैं। और इसी के साथ अभी तक जांच पड़ताल जारी है कि आखिर ये ड्रोन आया कहां से और इसके पीछे की साजिश क्या हो सकती है।

यह भी पढ़े : भाजपा नेता नरेश उजाला समेत पत्नी और बेटे पर दिल्ली में हुआ हमला, हालत गंभीर

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...