मौत का तांडव मचा चुके कोरोना वायरस से दुनिया को अभी पूरी तरह से राहत मिली भी नहीं है कि यूरोप एक बार फिर कोरोना के चंगुल में कसता नजर आ रहा है। दरअसल, यूरोप के कई देशों में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है। फ्रांस और स्पेन जैसे देशों में कोरोना के केस तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं।
कोरोना वायरस की वजह से पीएम ने लिया सख्त फैसला
दरअसल, फ्रांस के बाद यूरोपीय देश स्पेन भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट में आ गया है। इसी के साथ स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज ने देश में 11 बजे रात से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू करने आपातकाल की घोषणा कर दी है। स्पेन में यह प्रतिबंध रविवार से लागू हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- सोनिया पर मुख्तार का पलटवार- कांग्रेस वेंटिलेटर लेकिन उसका अहंकार एक्सीलेटर पर
आपातकाल का एलान करते हुए सांचेज ने कहा कि आपातकाल के तहत स्थानीय प्रशासन विभिन्न क्षेत्रों में आने-जाने पर भी प्रतिबंध लगा सकते हैं। हालांकि अभी यह नियम 15 दिनों के लिए ही लागू किए गए हैं लेकिन सांचेज ने इस अवधि को संसद द्वारा छह महीने के लिए बढ़ाने की बात कही है।