देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। रोजाना हजारों की संख्या में लोगों की मौत हो रही है। ऐसे में केन्द्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकर के.विजय राघवन कोरोना की तीसरी लहर की भी चेतावनी दे चुके हैं। हालांकि इस बार उन्होंने इस तीसरी लहर से निपटने का तरीका भी सुझाया है। उनका कहना है कि अगर हम मजबूत उपाय करते हैं तो हम कोरोना की तीसरी लहर से निपटा जा सकता है।
कोरोना की तीसरी लहर से बचने का तरीका
कोरोना की तीसरी लहर से बचाव का तरीका बताते हुए वैज्ञानिक विजय राघवन ने शुक्रवार को कहा कि यदि हम मजबूत उपाय करते हैं तो तीसरी लहर सभी जगहों पर या वास्तव में कहीं भी नहीं हो सकती है। शीर्ष वैज्ञानिक सलाहकार ने आगे बताया कि ये सारी चीजें इस बात पर निर्भर करती हैं कि स्थानीय, राज्यों, जिला वार और शहरों के स्तर पर सभी जगह किस स्तर से प्रभावी गाइडेंस का सख्ती के साथ पालन किया गया है।
इससे पहले, शीर्ष वैज्ञानिक सलाहकर विजय राघवन ने बुधवार को तीसरी लहर की चेतावनी देते हुए कहा कि था यह जरूर आएगी। उन्होंने कहा था कि वायरस संक्रमण के काफी मामले आ रहे हैं, इसलिए यह इस वक्त नहीं कहा जा सकता है कि कोरोना की तीसरी लहर कब आएगी। लेकिन यह अवश्य आएगी इसलिए हमें नई लहर के लिए तैयारी कर देनी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को नहीं टाला जा सकता है।
यह भी पढ़ें: छोटा राजन की मौत की खबर निकली अफवाह, अभी भी एम्स में चल रहा इलाज
उन्होंने कहा था कि वैक्सीन को अपडेट करने की आवश्यकता पड़ेगी ताकि इस नए कोरोना स्ट्रेन से मुकाबला किया जा सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि हमें नए लहर की तैयार कर देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि वैक्सीन अपग्रेड करने के साथ ही सर्विलांस की भी आवश्यकता होगी।