छोटा राजन की मौत की खबर निकली अफवाह, अभी भी एम्स में चल रहा इलाज

कोरोना संक्रमण से ग्रसित होने के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती गैंगस्टर छोटा राजन की शुक्रवार को मौत हो गई। कई मीडिया संस्थानों में अह खबर दिखाई जा रही है। लेकिन छोटा राजन की मौत की खबर अफवाह है, हकीकत यह है कि एम्स में अभी भी उसका इलाज चल रहा है।

एम्स के ट्रामा सेंटर में चल रहा छोटा राजन का इलाज

एक न्यूज पोर्टल में छपी खबर के अनुसार, छोटा राजन की मौत से जुड़ी खबर पूछने पर डीसीपी साउथ वेस्ट इंगित कुमार सिंह ने कहा कि छोटा राजन अब भी जिंदा है और उसका एम्स में इलाज चल रहा है। अंडरवर्ल्ड डॉन राजेंद्र निखालजे उर्फ छोटा राजन की कोरोना से तबीयत बिगड़ने के बाद 26 अप्रैल को एम्स में भर्ती कराया गया था।

इसके साथ ही एम्स ट्रॉमा सेंटर के प्रमुख राजेश मल्होत्रा के अनुसार भी छोटा राजन अभी जिंदा है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: बंगाल में हुई हिंसा को लेकर फूटा आरएसएस का गुस्सा, मोदी सरकार से की बड़ी अपील

आपको बता दें कि अप्रैल के आखिरी सप्ताह में उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उसे एम्स में भर्ती कराया गया था। पिछले काफी दिनों से उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। लेकिन शुक्रवार दोपहर उसकी मौत को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ने लगी।

छोटा राजन पर अपहरण और हत्या समेत 70 से अधिक मामले दर्ज हैं। उसे मुंबई के सीनियर पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या में दोषी करार देते हुए आजीवन कैद की सजा सुनाई गई थी।