कोरोना को नियंत्रित करने के लिए सऊदी अरब ने भारत सहित 20 देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन देशों में बुधवार से यह प्रतिबंध लागू कर दिए जाएंगे। इस प्रतिबंध के दायरे में वह लोग भी आएंगे जो सऊदी अरब में आने से पहले 14 दिनों के अंदर प्रतिबंधित देशों में यात्रा करने गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इन देशों से आनेवाले नागरिक, राजनायिक और स्वास्थ्यकर्मी और उनके परिवार के सदस्य कोरोना के लिए बनाए गए सभी नियमों का पालन करते हुए सऊदी के राज्यो में प्रवेश करें।
यह भी पढ़ें: जो बाइडन की चीन को चेतवानी, कहा-पड़ोसी देशों को धमकाने से आए बाज
जिन देशों को प्रतिबंध के दायरे में रखा गया है उनमें यूएई, मिस्र, लेबनान, तुर्की, स्वीडन, अमेरिका, ब्राजील, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, स्विटजरलैंड, अर्जनटीना, इटली, आयरलैंड, पुर्तगाल, दक्षिण-अफ्रीका, भारत, इंडोनेशिया, पाकिस्तान और जापान शामिल हैं।