आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर समाजवादी व्यापार सभा की पहली व्यापारी चौपाल नाका परिक्षेत्र के बाजार में आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि व्यापार सभा प्रदेश अध्यक्ष विधायक संजय गर्ग रहे ,व्यापार सभा के अध्यक्ष संजय गर्ग ने कहा कि आज से उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों के बाजारों और विधानसभा क्षेत्र की मार्केटों में व्यापारी चौपाल लगाने का कार्य शुरू हो गया है जिसकी शुरुआत आज लखनऊ से हुई। आज के कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रमुख बाजार नाका-चारबाग ज़ोन में प्रदेश उपाध्यक्ष पवन मानोचा ने किया।
चौपाल में संजय गर्ग ने व्यापारी संवाद पर जोर दिया कार्यक्रम के संचालक पवन मानोचा ने व्यापारी सुझाव लिए जिसमे मोती नगर के व्यापारी नेता पप्पू जैन ने विसंगितयों से भरे जीएसटी की परेशानियों को सबके समक्ष रखा। आर्या नगर के अंकित गुप्ता ने नोट बन्दी को सरकार का गलत फैसला बताया। अमीनाबाद प्रताप मार्केट के राजकुमार अग्रवाल ने व्यापारी की असुरक्षा पर कहा कि हाल में ही मोहनलाल गंज व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुजीत पांडे की हत्या हो गयी। व्यापारियो में प्रदेश में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है, निक्सन मार्केट के मो. वसीम सचिव ने गुलामी की और ठकेलने वाला फैसला कहा। अम्बर मार्केट के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि अब लगता है फिर से इंस्पेक्टर राज का माहौल पैदा हो गया है। लगभग 15 प्रमुख बाजारों के प्रतिनिधियों ने व्यापारी संवाद में अपने सुझाव दिए।
प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग ने कहा कि व्यापारी चौपाल में जो सुझाव या मांगे व्यापारी द्वारा दी गयी है। सभी को चुनावी घोषणा पत्र में जगह दी जाएगी क्योकि समाजवादी व्यापार सभा उत्तर प्रदेश जो वादा करेगी उसे सरकार बनने पर हर संभव पूरा करने की करेगी। कार्यक्रम के आयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष पवन मानोचा ◆one Trade one Tax◆ की मांग रखी। उन्होंने कहा कि व्यापारी सबसे ज्यादा जोखिम सहने वाला व्यक्तित्व है, जिसको जो सम्मान मिलना चाहिए नही मिलता है। जबकि रोजगार और अर्थव्यवस्था चलाने में व्यापारी का प्रमुख योगदान है।
यह भी पढ़ें: मयंक अग्रवाल हुए प्लेइंग इलेवन से ड्राप, हिटमैन की वापसी के साथ, नवदीप सैनी का डेब्यू
आज के व्यापारी चौपाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग, आयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष पवन मानोचा, नगर अध्यक्ष गणेश अग्रवाल, जिला अध्यक्ष भरत वाधवानी, नगर महासचिव नवीन गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीष अरोड़ा, व्यापारी नेता नरेंद पाल सिंह, अशोक गुप्ता, पप्पू जैन, राजकुमार अग्रवाल, वरिष्ठ व्यापारी नेता इंद्रजीत सिंह, नरेश खुराना, कुश अरोड़ा,अरुण राजपुत, कृष्ना पाल, राजेश बत्रा, सुरेश खतरी, मोहसिन खान, सचिन सोनकर, मो. सदाम व पवन गुप्ता उपस्थित रहे।