मयंक अग्रवाल हुए प्लेइंग इलेवन से ड्राप, हिटमैन की वापसी के साथ, नवदीप सैनी का डेब्यू

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट 7 जनवरी यानी गुरुवार से सिडनी में खेला जायेगा। आज मुकाबले के एक दिन पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम में रोहित शर्मा की वापसी टीम के उपकप्तान के रूप में हुई है। विराट कोहली की गैर मौजूदगी में टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है, कार्यवाहक कप्तान के रूप रहाणे के सामने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर 43 साल बाद टेस्ट में जीत हासिल करने की बड़ी चुनौती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस तीसरे मुकाबले में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी डेब्यू करेंगे।

बता दें कि नवदीप सैनी अपना टेस्ट डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं क्योंकि उन्हें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए भारत के प्लेइंग इलेवन में घोषित किया गया है। उन्होंने उमेश यादव की जगह ली है, जिन्हें चोट के कारण शेष दो टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। हालांकि यादव के स्थान पर पहले टी नटराजन को टीम में शामिल किया गया था।

मयंक अग्रवाल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अग्रवाल ने श्रृंखला में 7.75 की औसत से केवल 31 रन बनाए हैं और चयनकर्ताओं ने उनके साथ नहीं बने रहने का फैसला किया। हालांकि अग्रवाल 13 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के लिए तीन शतक और चार अर्धशतक लगा चुके हैं।

बता दें कि फिलहाल जारी सीरीज का मुकाबला 1-1 से बराबर है। मेलबर्न में हुए टेस्ट में भारतीय टीम ने 8 विकेट से कंगारुओं को मात दी थी। हालांकि इससे पहले टीम इंडिया को एडिलेड ओवल में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। जहां भारतीय टीम मात्र 36 रनों में सिमट गई।

टीम को मजबूती देने के लिए ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा की वापसी हुई है। केएल राहुल के चोटिल होने से हनुमा विहारी की जगह प्लेइंग इलेवन में बरकरार रही। विहारी पिछली तीन पारियों में 45 रन ही बना पाए हैं। विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत अंतिम एकादश में बने हुए हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दूसरे टेस्ट में धाराप्रवाह नॉक खेलने के बाद शुभमन गिल ने लाइनअप में अपना स्थान बनाए रखा। एससीजी टेस्ट के लिए, भारत ने रवि अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी को चुना गया है।

यह भी पढ़ें: इतने करोड़ में बिके सलमान खान की ‘राधे’ के राइट्स, इस स्टूडियो ने चुकाई मोटी रकम

सिडनी टेस्ट: प्लेइंग इलेवन इस प्रकार –

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी (डेब्यू)।