खुशखबरी: 10 महीने बाद खुलेगा राष्ट्रपति भवन संग्रहालय, घूम सकेंगे आम लोग

नया साल आम लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से पिछले साल 13 मार्च से बंद पड़ा राष्ट्रपति भवन का संग्रहालय 5 जनवरी से खुलने जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेत्री को लेकर बीजेपी अध्यक्ष ने दिया अमर्यादित बयान तो सीएम ने उठाया बड़ा कदम

खुशखबरी: 10 महीने बाद खुलेगा राष्ट्रपति भवन संग्रहालय, घूम सकेंगे आम लोग

एक जनवरी को एएनआई पर किये गये ट्विट में राष्ट्रपति भवन से जारी किये गये बयान में इसकी जानकारी दी गई है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से बीते साल 13 मार्च को संग्रहालय परिसर लोगों हेतु बंद कर दिया गया था, परन्तु अब दोबारा खुलने से फिर लोग जा पाएंगे। खुशखबरी: 10 महीने बाद खुलेगा राष्ट्रपति भवन संग्रहालय, घूम सकेंगे आम लोग।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के बाद अब देश पर टूटा बर्ड फ्लू का कहर, जद में आ चुके हैं कई राज्य

बयान में कहा गया कि सरकारी छुट्टियों एवं सोमवार को छोड़कर सभी दिन राष्ट्रपति भवन का संग्रहालय खुला रहेगा। परन्तु पर्यटक मौके पर बुकिंग की सुविधा प्राप्त नहीं कर पाएंगे बल्कि उन्हें अग्रिम में अपना स्लॉट बुक कराना होगा। बयान की माने तो, “मौके पर बुकिंग की सुविधा पहले मुहैया थी, किन्तु अब अस्थायी रूप से रोक दी गई है।”

जानकारी के मुताबिक, संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया है। नियमों का पालन करने हेतु चार पालियां निर्धारित की गई हैं। पहली पाली सवेरे 9.30-11.00 बजे, दूसरी पाली 11.30-1.00 बजे, तीसरी पाली दोपहर 1.30-3.00 बजे तथा चौथी पाली 3.30-500 बजे रखी गई है। बयान में बोला गया कि एक बार में ज्यादा से ज्यादा 25 दर्शक जा सकते हैं। 

रजिस्ट्रेशन शुल्क नाममात्र प्रति दर्शक 50 रुपए रखा गया है। इसके सिवा, कोरोना के जोखिम लोगों को भ्रमण से बचने की सलाह प्रदान की गई है। भ्रमण के दौरान आगंतुकों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक होगा।  उन्हें पहले की तरह फेस मास्क पहनना एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना पड़ेगा। इसके सिवा, उन्हें अपने मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाउनलोड करने की आवश्यता भी होगी। 

राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, संग्रहालय सोमवार और सरकारी छुट्टियों के अलावा अन्य सभी दिन खुला रहेगा। हालांकि आगंतुक वहां आकर तत्काल बुकिंग नहीं करा सकेंगे, बल्कि उन्हें अग्रिम बुकिंग करानी होगी। खुशखबरी: 10 महीने बाद खुलेगा राष्ट्रपति भवन संग्रहालय, घूम सकेंगे आम लोग।

राष्ट्रपति भवन संग्रहालय भारतीय स्वतंत्रता, लोकतंत्र और एकता का प्रतीक है। यह संग्रहालय जिसका औपचारिक उद्घाटन 25 जुलाई, 2014 को किया गया था, वर्षों के दौरान भारतीय राष्ट्रपतियों द्वारा प्राप्त अनगिनत उपहारों का संरक्षण और प्रदर्शन करने की राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पहल का परिणाम है। इन उपहार शिल्पकृतियों के अतिरिक्त, संग्रहालय के संग्रह में अस्त्र-शस्त्र, फर्नीचर, प्रतिमाएं, वस्त्र, छायाचित्र, पुरालेखीय सामग्री आदि वस्तुएं शामिल हैं।

इस संग्रहालय का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा था, “मैं राष्ट्रपति भवन संग्रहालय राष्ट्र को समर्पित करता हूं। मुझे विश्वास है कि इस संग्रहालय से हमारे राष्ट्र की जनता को राष्ट्रपति भवन की आंतरिक जानकारी, हमारी कला, वास्तुकला तथा जीवंत समुदाय के दर्शन होंगे तथा उन्हें अनेक राष्ट्रपतियों के जीवन की जानकारी मिलेगी।”