कोरोना वायरस के बाद अब देश पर टूटा बर्ड फ्लू का कहर, जद में आ चुके हैं कई राज्य

कोरोना वायरस के बाद अब देश में एक नई बीमारी ने दस्तक दी है और यह धीरे-धीरे देश में अपने पैर पसारता भी नजर आ रहा है। दरअसल, देश के कई राज्य बर्ड फ्लू की चपेट में आते नजर आ रहे हैं। बर्ड फ्लू के कहर ने मध्य प्रदेश, हिमाचल सहित कई राज्यों को अपनी जद में लेना भी शुरू कर दिया है। हालांकि केंद्र की सत्ताधारी मोदी सरकार ने बर्ड फ्लू के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए हैं। मोदी सरकार ने 12 हॉट स्पॉट क्षेत्रों के नाम जारी किये हैं।

बर्ड फ्लू को लेकर शिवराज सरकार सचेत

मिली जानकारी के अनुसार, बर्ड फ्लू का सबसे ज्यादा प्रकोप मध्य प्रदेश में देखने को मिल रहा है, जहां इस बीमारी की वजह से सैकड़ों की संख्या में कौवों की मौत हो चुकी है। इन मृत कौवों की जांच में इनके शरीर में बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि भी हुई है। इस स्थिति में सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपातकाल बैठक बुलाई है।

इस बैठक में राज्य के चिकित्सा मंत्री समेत अन्य अधिकारी मौजूद हैं। भारत सरकार द्वारा बर्ड फ्लू को लेकर जो निर्देश भेजे गए हैं, उनको लेकर बैठक में मंथन हुआ। राज्य में अब पॉल्ट्री फॉर्म में पक्षियों के सैंपल लिए जाएंगे, इसके लिए जल्द ही राज्य सरकार निर्देश जारी करेगी।

भारत सरकार के अनुसार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल में इस वायरस की पुष्टि हो गई है। ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके जरिए देश में आ रहे ऐसे मामलों पर नज़र रखी जा रही है। राज्य सरकारों के साथ मिलकर सभी अहम कदम उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: लव जिहाद से जुड़े अध्यादेश पर SC ने सुनाया बड़ा फैसला, बीजेपी सरकार को थमाई नोटिस

केंद्र सरकार से मिली जानकारी के अनुसार, अभी राजस्थान (कौवा) के बारन, कोटा, झालावाड़ में, मध्य प्रदेश (कौवा) के मंदसौर, इंदौर, मालवा, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, केरल के कोट्टायम, अल्लापूझा में सबसे अधिक बर्ड फ्लू का असर देखने को मिल रहा है।