साइना नेहवाल की बायोपिक हुईं ऑनलाइन लीक, परिणीति चोपड़ा को हो सकता है भारी नुकसान

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘साइना’ को देखने लोग सिनेमाघर जा रहे है। परिणीति को अपनी इस फिल्म से खासी उम्मीद है। कोरोना काल में फिल्मों की कमाई पर सबकी नजरें अड़ी हुई है। लेकिन इस बीच फिल्म को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है। रिपोर्ट्स के मानें तो, फिल्म तमिल रॉकर्स, मूवीरूल्स, टेलिग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर लीक हो चुकी है।

फिल्म के लीक होने से बॉक्स ऑफिस की कमाई पर भारी असर पड़ सकता है। पिछले हफ्ते जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की फिल्म ‘मुंबई सागा’ भी लीक हो गई थी। साइना नेहवाल की बायोपिक ‘साइना’ में परिणीति चोपड़ा ली़ड रोल में है। साइना फिल्म की कहानी हरियाणा के हरवीर सिंह नेहवाल और ऊषा रानी नेहवाल की बेटी साइना नेहवाल से शुरु होती है। साइना के माता-पिता उन्हें एक बहुत बड़ा बैडमिंटन खिलाड़ी बनाना चाहते है। उन्होंने साइना का एडमिशन बैडमिंटन कोचिंग सेंटर में भी करवाया।

यह भी पढ़े: ‘पगलैट’ बन सान्या मल्होत्रा ने जीता फैंस का दिल, लोगों को दिया खास मैसेज

एडमिशन की फीस भरने के लिए उनके माता-पिता दिन रात मेहनत करते। फिल्म में साइना के संघर्ष को बारीकियों से दिखाया गया है। फिल्म आपको साइना के पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनने के सफर पर गर्व महसूस करवाएगी। फिल्म नें एक मां बेटी को इसलिए थप्पड़ मार देती है क्योंकि वो रनरअप होने पर खुश होती है। साइना के बचपन के रोल में निशा कौर ने जबरदस्त एक्टिंग की है। वहीं परिणीति की एक्टिंग से साथ-साथ उनकी मेहनत भी साफ देखने को मिलेंगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...