मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर पर हुए जानलेवा हमले के मामले में मुंबई पुलिस जल्द ही घटना का नाट्य रूपांतरण करेगी। पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार आरोपी, शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर (30), को घटना स्थल पर ले जाकर अपराध के सभी पहलुओं की जांच करने की योजना बनाई है।
15 जनवरी की रात, आरोपी चोरी के इरादे से बांद्रा स्थित सतगुरु शरण बिल्डिंग में दाखिल हुआ। प्रारंभिक जांच के अनुसार, वह सातवीं और आठवीं मंजिल तक सीढ़ियों से चढ़ा और फिर डक्ट क्षेत्र से होते हुए पाइप के सहारे 12वीं मंजिल पर पहुंचा। यहां से उसने अभिनेता के फ्लैट का बाथरूम खिड़की के जरिए प्रवेश किया।
फ्लैट के अंदर अभिनेता के घरेलू कर्मचारियों ने आरोपी को देख लिया। इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई और शहजाद ने अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से कई बार हमला कर दिया। हमले के बाद सैफ को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी पांच घंटे तक सर्जरी चली।
घटना के बाद फरार आरोपी को पुलिस ने रविवार सुबह ठाणे शहर से गिरफ्तार किया। पुलिस की टीम अब शहजाद को घटना स्थल पर ले जाकर पूरे मामले का पुनर्निर्माण करेगी, ताकि हमले से जुड़े सभी तथ्यों को जोड़ा जा सके।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, हमारी प्राथमिकता है कि पूरे मामले को सही ढंग से समझा जाए और इस हमले के पीछे के उद्देश्यों का पता लगाया जाए। आरोपी ने चोरी की नीयत से फ्लैट में प्रवेश किया, लेकिन घटना अचानक हिंसक हो गई।सैफ अली खान (54) अब खतरे से बाहर हैं और धीरे-धीरे स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। उनके परिवार ने घटना पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है।पुलिस की जांच जारी है, और यह मामला फिल्म उद्योग में सुरक्षा के मुद्दों पर भी बहस को जन्म दे रहा है।