
लखनऊ। हर 12 साल में पड़ने वाले कुंभ का इंतजार सभी को रहता है। कोरोना संक्रमण के डर को देखते हुए लगता है इस बार सीमित संख्या में अपने देवताओं और इष्ट भगवान के साथ हर की पौड़ी में भक्तगण गंगा स्नान केवल प्रतीकात्म्क रूप से कर पाएंगे। जबकि दो साल पहले राज्य सरकार ने इस आयोजन को भव्य रूप से मनाने की घोषणा की थी।


इसके बावजूद हरिद्वार में महाकुंभ-2021 से पहले भगवा रंग में रंगने की तैयारी है। कुंभ क्षेत्र के सभी भवनों को भगवा रंग से रंगने के साथ दीवारों पर आध्यात्मिक और पौराणिक कथाओं से जुड़ी वॉल पेंटिंग भी कराई जाएगी। कुंभ मेला प्रशासन ने इसकी योजना बना ली है। खबरों के मुताबिमक व्यापारी संगठनों से सहयोग मांगने की पहल शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक में जुटे हुए हैं।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...



