लखनऊ: शिक्षा समिति मोती महल, लखनऊ द्वारा संचालित बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला और बालिकाओं को समर्पित महत्वपूर्ण अभियान चलाया गया। मौके पर क्षेत्राधिकारी हृदेश कठेरिया, थानाअध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी हृदेश कठेरिया ने छात्राओं को उनकी सुरक्षा पर विशेष जानकारी दी।
हृदेश कठेरिया ने बताया कि क्षेत्र में जितने भी विद्यालय हैं, उनमें पढ़ने वाली छात्राओं की सुरक्षा हमारा परम कर्तव्य है। साथ ही बख्शी का तालाब थाना के थानाअध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में महिला कल्याण एवं सुरक्षा हेतु अभियान चलाया जाता है और इनकी सुरक्षा हेतु हम तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ के के शुक्ला ने बताया छात्राओं को बिना डर के अपनी रक्षा करनी चाहिएऔर किसी भी समस्या का बिना डर के सामना करना चाहिए।
यह भी पढ़े :अपारशक्ति ने भी दी ‘बाबा का ढाबा’ पर दस्तक, मटर पनीर को बताया सबसे शानदार
चंद्र भानु गुप्ता कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 80 छात्राओं को इस मिशन के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गिरीश चंद शर्मा, अशोक बाजपेई, रविंद्र कुमार, राजेश द्विवेदी, कैलाश चंद, अनिल कुमार गौतम के साथ अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।