'बाबा के ढाबा'
'बाबा के ढाबा'

अपारशक्ति ने भी दी ‘बाबा का ढाबा’ पर दस्तक, मटर पनीर को बताया सबसे शानदार

कई मल्टीनेशनल कंपनियों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज तक ने बाबा के ढाबे पर दस्तक देना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में हाल ही में बॉलीवुड स्टार अपार शक्ति खुराना भी हाल ही में ‘बाबा का ढाबा’ पर पहुंचे। दरअसल कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर बाबा के ढाबे का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें एक बुजुर्ग दंपत्ति नजर आ रहे थे जो कि एक छोटा सा ढाबा चलाते हैं। वो रो रोकर बता रहे थे कि दिनभर वो मेहनत करते हैं लेकिन कोई खाना खाने नहीं आता है। सोशल मीडिया के अंदर कितनी ताकत इसके नजारा कुछ कुछ कारणों से सभी को देखने को मिल ही जाता है और हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ दिल्ली के बाबा के ढाबा के साथ। लेकिन बाबा का ढाबा अब लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी हो चुका है।

आपको बता दे कि अपारशक्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह बाबा के ढाबा के सामने खड़े नजर आ रहे हैं। तस्वीर के बैकग्राउंड में बाबा का ढाबा चलाने वाले बुजुर्ग हंसते नजर आ रहे हैं और तस्वीरें साँझा करते हुए अपारशक्ति ने लिखा, “गौरव वासन से वादा किया था कि जब दिल्ली आउंगा तो बाबा का ढाबा पर कुछ खाउंगा, और फाइनली हमने ये कर लिया।”

यह भी पढ़े:पति और परिवार को खुश रखने के लिए माधुरी दीक्षित आज भी निभा रही है ये नियम

अपारशक्ति ने कहा “बाबा का ढाबा पर खाना एकदम अद्भुत अनुभव था. बाबा खुशी से सबको खाना खिला रहे थे और उनका मन एकदम साफ है। मैंने मटर-पनीर खाया और यह बहुत स्वादिष्ट था। बाबा की प्रतिक्रिया अद्भुत थी और वह बहुत अच्छे हैं। उनकी मुस्कुराहट एक मिलियन डॉलर की है “

अपारशक्ति ने अपने वीडियो में कहा कि गौरव आप पर गौरव है हम सबको, उसके लिए जो आपने बाबा के लिए किया है। वोकल फॉर लोकल कैसे होते हैं ये आपसे सीखना चाहिए.” बता दें कि गौरव वही शख्स हैं जिन्होंने बाबा का ढाबा का वीडियो सबसे पहले सोशल मीडिया पर शेयर करके इसे वायरल कर दिया था। अपारशक्ति खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर उन दो लड़को को भी मिलाया, जो रोजाना बाबा की मदद करते हैं। उन्होंने वीडियो में कहा, “मेरे जैसे लोग यहां पर सेल्फी खिंचवाने के लिए आ जाते हैं, लेकिन मुकुल और तुशांत ऐसे लड़के हैं जो रोज सुबह 6 बजे यहां पर आ जाते हैं और बाबा का ढाबा में काम करने वाले बाबा और उनकी वाइफ की मदद करते हैं।”

इसके साथ ही अपारशक्ति ने लोगों से अपील की है कि वह बाबा के ढाबा पर खाना खाएं और उन्हें पैसे दान देने के बजाय उनके साथ समय बिताएं। उन्होंने कहा, “मैं दान में बहुत अधिक विश्वास नहीं करता. ईमानदारी से कहूं तो मैं बाबा का ढाबा खाने और उनसे मिलने के लिए गया था। मैं अन्य लोगों से भी अनुरोध करूंगा कि वे बाबा का ढाबा दान करने के बजाय खाने के लिए जाएं। बाबा ने कहा कि वह मेहनत करते पैसे कमाना चाहते हैं।”